2015 में यह पूर्व मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवालजी के लिए लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '
संवत -2072-{15 +16 } में पूर्व मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवालजी का प्रभाव -पढ़ें?-----------------------------पूर्व मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवालजी का जन्म प्राप्त विवरण के अनुसार -16 /08 /1968 की रात -11 /46 पर शिवानी के हरियाणा प्रदेश {भारत }में हुआ । तदनुसार -जन्मकुण्डली की बात करें तो -17 /08 /2004 से गुरु की महादशा प्रारम्भ हुई जो 17 /08 /2020 तक चलेगी । गुरु का चतुर्थ भाव में सूर्य +बुध +शुक्र के साथ होना और इसकी महादशा का प्रारम्भ होना ही कर्मक्षेत्र के विपरीत जातक को जाना पड़ा ,यानि -स्थिर जीविका का परित्याग के बाद जान हित की भावना की ओर ग्रहों ने परिवर्तन कराया । ------यद्यपि --श्री अरविन्द केजरीवालजी उच्चाभिलाषी हैं जन -जन के दिल में बसने वालें ,वैराग से ओत -प्रोत ,भावना में बहने वाले होंगें -इसी कारण एक सशकत योद्धा की भांति अकेले ही बहुत कुछ कर सकते हैं । अपने जीवन में भाग्य और कर्मक्षेत्र का समुचित लाभ नहीं ले पायेंगें । इनकी सराहना शत्रु भी करेंगें । पराक्रम के भी धनि रहेंगें -अर्थात कोई भी ताकत कलंकित नहीं कर सकती है । -----अस्तु ---29 /06 /2012 से गुरु में शुक्र का अंतर 1 /03 /2015 तक चलेगा ---जो शत्रुओं के समूह में जीने को विवश करेगा । आगे -01 /03 /2015 से गुरु में सूर्य का अंतर 17 /12 /2015 तक चलेगा ,इसके बाद -17 /12 /2015 से 17 /04 2017 तक फिर गुरु में चन्द्र का अंतर चलेगा ----अर्थात -संवत -2072 +73 -शत्रुओं से मित्रता करायेगा ,राजनेतओं से लाभ दिलाएगा --आगे श्री हरि कृपा । -नोट -आपकी कुण्डली में कालसर्प योग है जो वैराग उत्पन्न कराता है । आप निर्लोभी हैं रहेंगें भी किन्तु आपकी राह में सबसे बड़ी बाधा आपके सहायक ही डालेंगें अतः जीवन में स्थिरता के लिए आपको निर्णय करने से पूर्व अपने हृदय की बात अवश्य सुनें न कि मन की बात । आप जैसे व्यक्ति से भारत का मान बढ़ेगा और आप यशस्वी भी होंगें । कृपया निवेदन पर भी ध्यान दें -दोस्तों ज्योतिष दर्पण होता है अतः किसी भी बातों जानने की कामना सबकी होती है -हम भी ज्योतिष को अपनी कसौटी पर परखना चाहते हैं अतः आप सभी मित्रों के सहयोग की आशा करते हैं -ज्योतिषऔर ज्योतिषी भेद भाव रहित होते हैं । -- ज्योतिषी घर {मेरठ -भारत }=ज्योतिष सम्बन्धित लेखों से ज्योतिष की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पेज को पढ़ें ज्योतिष सम्बन्धी समस्त आलेख इस पेज में उपलब्ध हैं -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें