-1 -प्रतिपदा -इसमें जन्म लेने वाला व्यक्ति पापियों के साथ रहने वाला ,धन से हीन ,कुल का संताप करने वाला ,व्यसन में आसक्त अन्तः कारण वाला होता है |
---2 -द्वितीया -इस तिथि में जन्म लेने वाला व्यक्ति सदा पराई स्त्री में रत रहने वाला ,सत्य और पवित्रता से हीन तथा चोरी और प्रेम से विहीन होता है |
---3 ---तृतीया ---इसमें जन्म लेने वाला मनुष्य चैतन्य रहित ,अत्यन्त विकल ,द्रव्यहीन तथा दूसरे से द्वेष करने में सर्वदा रत रहता है |
---4 --चतुर्थी ---इसमें जन्म लेने वाला व्यक्ति अत्यधिक भोगी ,दानी ,मित्रों के साथ स्नेह करने वाला पंडित ,धन और संतान से युक्त होता है
---5 पंचमी ---इसमें जन्म लेने वाला व्यक्ति अत्यधिक व्यवहार की समझ रखने वाला ,गुणों को सरलता से ग्रहण करने वाला , माता पिता की रक्षा करने वाला तथा अपने शरीर से प्रेम करने वाला होता है |
---6 --षष्ठी -इसमें जन्म लेने वाला व्यक्ति देश -विदेश की यात्रायें करने वाला ,सदैव झगड़ा करने वाला ,नित्य पेट का भरण -पोषण करने वाला होता है |
---7 -- सप्तमी -इस तिथि के अंतर्गत जन्म लेने वाला व्यक्ति थोड़े में संतोष पाने वाला ,तेजयुक्त ,सौभाग्य गुण से युक्त ,पुत्रवान और धनवान होता है |
---8 -- अष्टमी --इसमें जन्म लेने वाला व्यक्ति धर्मात्मा ,सत्यवक्ता ,दानी ,भोगी ,दयावान ,गुणों का पारखी तथा अनेक कार्यों को जानने वाला होता है |
--9 --नवमी -इसमें पैदा होने वाला व्यक्ति देवताओं की आराधना करने वाला ,पुत्रवान ,धनवान और स्त्रियों में आसक्त ,सदैव शास्त्रों में लीन रहने वाला होता है |
--10 --दशमी -इस तिथि में जन्म लेने वाला व्यक्ति धर्म और अधर्म को जानने वाला ,देवताओं की सेवा करने वाला ,यज्ञादि कराने वाला बड़ा ही तेजस्वी होता है |
--11 --एकादशी --इसमें जन्म लेने वाला व्यक्ति थोड़े में संतोष करने वाला ,राजाओं के घर में रहने वाला ,पवित्र ,धनवान ,पुत्रवान और बुद्धिमान होता है |
--12 --द्वादशी --इसमें जन्म लेने वाला व्यक्ति अपने शरीर से सदा खिन्न रहने वाला विश्व -भ्रमण करने वाला ,स्वभाव का चंचल होता है |
---13 --त्रयोदशी --इस तिथि में जन्म लेने वाला व्यक्ति बड़ा सिद्ध ,बड़ा पंडित ,शस्त्राभ्यास करने वाला ,इन्द्रियों को वश में रखने वाला ,प्रिपकारी होता है |
--14 --चतुर्दशी -- इस तिथि में जन्म लेने वाला व्यक्ति धनि ,धर्मात्मा ,वीर ,सज्जन लोगों के प्रति श्रद्धावान ,बड़े लोगों के संपर्क में रहने वाला यशस्वी होता है |
--15 ---पूर्णिमा --इस तिथि में जन्म लेने वाला व्यक्ति श्रीमान ,बुद्धिमान ,अधिक भोजन करने वाला ,उत्साही ,घर की स्त्री से कम किन्तु पराई स्त्री में अधिक आसक्त रहने वाला होता है |
---16 --अमावस्या -- इस तिथि में जन्म लेने वाला व्यक्ति बहुत ज्यादा आलसी ,दूसरों से द्वेष रखने वाला ,कुटिल ,मूर्ख ,पराक्रमी और ज्ञानवान होता है |
----ध्यान दें --कुण्डली का फलादेश करते समय तिथियों के फलादेश पर भी ध्यान दिया करें ----अगले भाग में नक्षत्रों पर परिचर्चा करेंगें ------ -- भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com



















