ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

मंगलवार, 30 जनवरी 2024

ज्योतिष कक्षा पाठ -14 - मास किसे कहते हैं -पढ़ें -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ


ज्योतिषाचार्यों के मत से "मास " शब्द फारसी भाषा का "माह "शब्द से बना है | फारसी भाषा में सकार हकार में बदल जाता है --जैसे  मास का माह रह गया ,--जिसका अर्थ चन्द्रमा होता है  | हिन्दी  भाषा का महीना शब्द भी इसी फारसी माह शब्द से माहीना  तथा महीना बना है | संभव है --आंग्लभाषा  का मूल शब्द जिसका अर्थ चन्द्रमा होता है --वो भी बिगड़ कर मुंथ अथवा मंथ शब्द बना हो --जिसका अर्थ भी महीना है | 

----मासों का वर्गीकरण ---भारतीय संस्कृति के अनुसार निम्न तीन प्रकार का वर्गीकरण है ---

{1 }---नक्षत्रों के आधार पर चान्द्रमास ,---{2 }---संक्रान्तियों के आधार पर सौरष मास ,--{3 }--ऋतुओं के आधार पर आर्तव मास ---| 

----वेदों में मासों के नाम ऋतु पुरक सिद्ध किये हैं --कुछ आर्ष -ग्रंथों में नक्षत्रों की संज्ञा ग्रहण की है | वेदों का मत स्पष्ट नहीं है ,भ्रान्ति -मूलक है | आचार्यों का अभिमत है कि हिन्दू मासों का नाम नक्षत्रों के नाम पर ही रखे गए हैं | --ध्यान दें --भारतीय संस्कृति आद्य संस्कृति है --कई शासक हुए --इस संस्कृति पर बहुत से शासकों ने प्रहार किये -- चूकी पहले मौखिक भाषा थी तो -श्रावण करने में कहीं न कहीं त्रुटियां रही जिसे --आचार्यजनों ने ठीक किया --और यही सच भी संभव है | ---आगे मास तालिका दिखाने का प्रयास करेंगें साथ ही मास शब्द पर कुछ और विवेचन करेंगें ---भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com


कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...