ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024

श्री जे पी नड्डा अध्यक्ष भाजपा -ज्योतिष विशेष -2024 -पढ़ें -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ


ॐ -भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष  श्री जे पी नड्डा जी कुण्डली में गुरु केन्द्रेश होकर भाग्य क्षेत्र में शुक्र की राशि में बैठा है | एक देवगुरु तो दूसरे दानव गुरु -दोनों का सम्बन्ध गुरुओं का भी है  | मन का कारक चन्द्रमा तथा आत्मबल करने वाले सूर्यदेव केन्द्रेश बुध के साथ कुण्डली  क्षेत्र  में हैं | ---प्रस्तुत --ग्रहों के अनुसार श्री नड्ढाजी पार्टी स्तर पर राजनीति  के संदर्भ में  बोलने और आगे बढ़ने की अद्भुत कला विशेष प्रखर होगी -2024 +25 में | श्री नड्ढाजी आम चुनावी सभा में जो भी कहेंगें --उसका विशेष प्रभाव जनता जनार्दन पर जमाने में सफल होंगें | ---2024 --में चुने गए राजा मंगल एवं मन्त्री शनिदेव दोनों ग्रह शनिदेव की कुम्भ राशि में विराजमान हैं | साथ ही शनिदेव को इस वर्ष -२०२४ में संचार सञ्चालन हेतु मन्त्री चुना गया है | देश के केन्द्र में जितने भी अधिकारी जन होते हैं --उनमें सर्वाधिक मन्त्री पद पर आसीन व्यक्ति की ही चला करती है | इस वर्ष -मन्त्री शनिदेव सभी देशों से गोला -बारूद ,अति आधुनिक हथियार खदीद करवायेंगें --क्योंकि शनिश्चर की इनमें आस्था रमी हुई है | शनिदेव की आस्था --आसमान में उड़ने वाले वायुयान ,ऊपर से बरसाने वाले गोला -बारूद ,जल ,थल ,नभ पर भरमार अजीब तरह के अश्त्र -शस्त्र की होड़ बढ़ायेंगें | महाभारत काल से पहले भी ऐसा हो गया था | उस समय परमपिता परमात्मा को पृथ्वी पर आना पड़ा था ---जब -जब होहि धर्म की हानि बाढ्य  अधम असुर अभिमानी "--इस समय संसार में जो कुछ हो रहा है --वह किसी से छिपा नहीं है --अतः आने सनातन का आने वाला वर्ष -2024 +24 में विशेष उत्पात देखने को मिलेगा | ---एक उक्ति पर गौर करें ----उत्तर -पश्चिम देश बहु ,रूद्र बीसी माहि ,क्रूर दृष्टि शनि की पड़े ,कालबली में जीव समाहि ,,

विश्व युद्ध तृतीय जगत ,बीजा रोपड़ माहि ,कालबली मुख खोले ,अन टोके जीव समाहि ,,---नूतन सम्वत 2021 अर्थात 2024 से 2025 के मार्च तक भारतीय जनता पार्टी में बड़ा फेर बदल होगा | किसी बड़े नेता के निष्कासन के लिए पार्टी पदाधिकारियों  में झगड़ा बढ़ जायेगा | दूसरे दलों से आये हुए नेता पार्टी की मुसीबतों में बढ़ोत्तरी ही करते नजर आयेंगें और जनमानस से पार्टी की छवि खराब करेंगें | --हमने श्री नड्ढाजी के बारे में गतवर्ष -2023 में भी लिखने की कोशिश की थी --इनके सान्निध्य में पार्टी आगे बढ़ेगी | नूतन वर्ष -2024 भी यही ईशारा कर रहा है | --- भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com


कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...