2021में यह श्रीराहुल गांधीजी के लिए लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '
श्री राहुल गांधी "कांग्रेस नेता- भारत "भविष्यवाणी -2021 -पढ़ें ?----
नूतन संवत २०७८ की शुरुआत होने वाली है तो एक ज्योतिषी होने के नाते हमारे मन में भी तरह -तरह की बातों को जानने की जिज्ञासा बढ़ने लगती है -- यही सोचकर कुछ लिखने का प्रयास करता हूँ -न राग से न द्वेष से सिर्फ जिज्ञासा से ----अस्तु ---प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री राहुल गांधी जी का जन्म 19 /06 /1970 को दोपहर 14 -28 पर हुआ | श्री गांधीजी की जन्म पत्रिका में तुला लग्न उदित है | लग्नेश शुक्र कर्क राशि में स्थित है | नवम का स्वामी बुध अष्टम भाव में स्थित है | पंचमेश शनि अपनी नीच राशि सप्तम भाव में स्थित है | केतु भी पंचम भाव पर दृस्टि डाल रहा है | शत्रु राशि स्थित गुरु वक्र गति से लग्न में उपस्थित है | तमाम ग्रहों प्रभाव कारण दाम्पत्य सुख उत्तम का योग नहीं है अगर संभव है तो ग्रहों के उपचार से | तत्काल ----श्री गांधीजी ---अपनी मंगल की महादशा को भोग रहे हैं | संवत 2078 की शुरुआत से ही राहु की महादशा में राहु अन्तर के उपरान्त शुक्र की प्रत्यन्तर दशा जून 2021 तक रहेगी |---अर्थात --इस कालखण्ड में श्री राहुल गांधीजी "कांग्रेस "पार्टी के अन्दर पतन भी देख सकते हैं | "कांग्रेस "में एक समूह अथवा दल श्री गांधीजी को पार्टी बड़े पदों से हटाने के लिए षड्यन्त्र करता दिख सकता है | संवत -२०७८ की वर्षा ऋतु आते -आते श्री गांधीजी अपने परिवार में भी तनाव एवं टकराव अनुभव कर सकते हैं | नवम्बर -2021 से राजनैतिक जीवन में सफलता एवं उन्नति का योग नहीं रहेगा | ----हमने कई बार लिखा है सर्वत्र विजय मिलेगी किन्तु दिल्ली में विजय नहीं मिलेगी --इसका अभिप्राय है श्री राहुल गांधीजी को आने वाले समय को पहचानते हुए अपने में बदलाव लाना चाहिये | ॐ | ज्योतिषी घर {मेरठ -भारत }=ज्योतिष सम्बन्धित लेखों से ज्योतिष की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पेज को पढ़ें ज्योतिष सम्बन्धी समस्त आलेख इस पेज में उपलब्ध हैं -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें