2021 में यह श्री मोदी महाभाग के लिए लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '
श्री नरेन्द्र मोदी "प्रधानमन्त्री -भारत "2021 भविष्यवाणी -पढ़ें ?---भारत के प्रधान मन्त्री महाभाग मोदीजी का प्रभाव 2021 में कैसा रहेगा | एक ज्योतिषी होने के नाते लिखने की अनन्त जिज्ञासा रहती है और इस उत्सुकता को चाह कर भी नहीं रोक पाता हूँ ?--अस्तु --आपका जन्म वृश्चिक लग्न में हुआ है | लग्नेश मंगल नवम के स्वामी चन्द्रमा के साथ स्थित लग्न में है जो उत्तम योग का निर्माण कर रहा है | अर्थात 2021 में श्री मोदीजी अपनी चन्द्रमा महादशा को पूर्ण करेंगें | यह योग 2011 से 2021 तक का है जिसका पूर्ण लाभ लिया है प्रधान पद पर आसीन होकर आपने | यद्यपि अभी सितम्बर 2019 से मई 2021 तक का कालखण्ड आपके लिए चुनौती पूर्ण रहेगा | इस कालखण्ड में अनेक बार ऐसी परिस्थिति आयी है और आयेगी जहाँ आपके निर्णय पर इतिहास भी करवट बदलने पर मजबूर होता हुआ नजर आने लगता है | निश्चित है मानसिक तनाव और चिन्ता भी आपको स्पर्श करने की कोशिश करती रहती है पर धीर -वीर व्यक्ति अपनी मंजिल की ओर अग्रसर रहते हैं यही सबसे बड़ी विशेषता है आपकी | --आगे --संवत -२०७७ +२०७८ यानि -21 +22 में भारत के प्रिय प्रधान सेवकजी को अनेक उतार -चढ़ाव देखने को मिलेगें | यह समय सामरिक और सैनिक दृष्टि से राष्ट्र सुरक्षा एवं राष्ट्र हित के लिए अति निर्णायक एवं संवेदन शील है | परिणाम उत्तम रहेगा | राष्ट्र रक्षा एवं हित सर्वोपरि होता है | जनवरी 2021 से मई 2021 तक प्रधान मन्त्री जी को अपने स्वास्थ के प्रति भी विशेष सजग रहना होगा | --सबसे बड़ी बात श्री मोदी जी का सर्वोत्तम समय मंगल महादशा की वजह से 2028 तक रहेगा | केवल स्वास्थ के प्रति सजग रहना होगा | ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें