2021में यह आई कांग्रेस" के लिए लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '
ज्योतिष की दृष्टि में " आई कांग्रेस" -भविष्यवाणी 2021 -पढ़ें ?--------------------------------------------------------ॐ "न काहु से दोस्ती न काहु से वैर " ध्यान दें --कोई नृप होहु हमें का हानि ---दोस्तों -मैं एक ज्योतिषी हूँ --जैसे शिक्षक की कक्षा में अनन्त छात्र पढ़ते हैं -कोई राजा बनता है तो कोई रंक किन्तु- शिक्षक की अभिलाषा सबको बढियाँ बनाने की होती है | यही सोच रखकर सबको शिक्षा दी जाती है | -----अस्तु ---"आई कांग्रेस "की राशि "मिथुन " है | भारत की सबसे पुरानी पार्टी की वर्तमान में अध्यक्ष केवल मात्र सुश्री सोनिया गांधी जी की राशि "कुम्भ " है | सुपुत्री श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी की राशि "कन्या " है | सम्वत -2078 यानि सन -2021 +22 की ग्रहस्थिति के अनुसार इस नूतन वर्ष में परिवार के लिए अन्तर्द्वन्द से भरपूर रहेगा | तत्काल सुश्री सोनिया जी कांग्रेस पार्टी की सर्वेसर्वा पद पर आसीन हैं | --अध्यक्ष पद पर जब तक आसीन रहेंगीं तब तक बदलाव असंभव सा दिखता है | अगर बदलाव हो जाय तो पार्टी फिर से उच्चतम स्थान शीघ्र प्राप्त कर सकती है | ---इसका भावार्थ है --आगे अभी दो वर्षों तक ग्रहों के अनुसार श्रीमती सोनियागांधी जी के लिए विशेष उलझन पूर्ण रहेगा | पार्टीस्तर पर "कांग्रेस आई "कार्यकर्त्ता बड़े राजनेता मन्त्री जनसमूह को समय की नजाकत को भांपते हुए वैचारिक परिवर्तन के लिए तैयार होने की कोशिश करनी चाहिये और ऐसा करने में थोड़ा समय लग सकता है | --नोट --केवल आलोचनात्मक दृष्टि से ही दूसरों को देखना पर्याप्त नहीं होता है बल्कि पार्टी को पुनः उस प्रथम स्थान पर लाने के लिए अध्यक्ष पद बदलने पर बहुत कुछ संभव हो पायेगा | -ॐ |- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें