2021 में यह श्री नितीश कुमार राजनेता -भारत -भविष्यवाणी - लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '
श्री नितीश कुमार राजनेता -भारत -भविष्यवाणी -2021 -पढ़ें ?
प्राप्त विवरण के अनुसार ---श्री कुमार मुख्यमन्त्री {बिहार } जी का जन्म मिथुन लग्न में 1 /03 /1951 को बिहार राज्य के बख्तियारपुर में हुआ है | जन्म पत्रिका की बात करें तो लग्नेश बुध नवम घर में अस्त है | एकादश घर का स्वामी मंगल दशवें घर में मित्र राशि के साथ उपस्थित है | साथ ही तत्काल नवम घर स्वामी राहुदेव की दशा भी चल रही है | -----इस नूतन सम्वत -2078 यानि 2021 में श्री नितीश कुमार जी लग्नेश बुध की अन्तर दशा को भोगेंगे | जिसका भावार्थ है --सितम्बर -2021 से मार्च -2022 तक श्री नितीश कुमार जी को राजनैतिक तनाव से जूझना होगा | ---जैसा --गतवर्ष के आलेख में लिखा था राजनीति क्षेत्र में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा | श्री नितीश कुमार जी की कुण्डली में एक विशेष योग है कर्मक्षेत्र में जिसके प्रभाव से "मैं नहीं तो कोई नहीं "---इसका अर्थ होता है येन -केन प्रकारेण सिंहासन पर आजीवन आरूढ़ रहेंगें या अपना दबदबा बनाये रखेंगें ------------प्रत्येक राशियों के 2022+23 का राशिफल फ्री जानने हेतु इस लिंक- https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut पर पधारें -----भवदीय निवेदक ---खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा "मेरठ ,झंझारपुर और मुम्बई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें