ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023

ग्रहों के प्रभाव से ही सुख दुःख मिलते हैं -पढ़ें भाग -78 ज्योतिषी झा मेरठ

वास्तव में व्यक्ति कुछ न कुछ सीखता ही रहता है -ज्ञान और अनुभव की कोई सीमा नहीं होती है | -हमने अनुभव किया है -जितनी उम्र बढ़ती गयी उतना ही सटीक अनुभव होता गया | जब जीवनी लिखने की कोशिश की थी तो हमें  भी अहसास नहीं था --क्या लिखना है --पर हर व्यक्ति के जीवन में गुरुजनों  की छत्रछाया हो तो वो कठिन से कठिन मार्ग को भी सरल बनाया  जा  सकता है | ---व्यक्ति जब जन्म लेता है तो कुण्डली बनायीं जाती है -अनन्त गुण और अवगुण विद्यमान रहते हैं --फिर भी व्यक्ति अवगुणों को न देखते हुए हर्षोल्लाष में खो जाता है | उन अवगुणों को ठीक करने के लिए  माता पिता ,गुरुजन पग -पग पर बालक को सही मार्गदर्शन देते -रहते है | परिणाम स्वरूप  वह  बालक  सभी कष्टों का सामना  मार्गदर्शन से करते हुए  आगे बढ़ता रहता है | मेरे जीवन में एक सबसे बड़ी कमी रही न तो अभिभावक शिक्षित थे न ही किसी एक गुरु या स्थान का  वरद हस्त था -मेरे ऊपर | ---इसका  परिणाम यह हुआ -किसी भी कार्य  का सम्पादन सही समय से नहीं हुआ | न ही किसी योग्य बन सका ,मस्तिष्क ने जो कहा ,जो हमने देखा ,पढ़ा -उसे ही अमल करता गया --काश ! मेरे जीवन की डोर किसी सही गुरुदेव ,या मित्र या सगे  सम्बन्धियों से जुडी होती तो हर कार्य  मेरे भी समयानुसार होते | जब मेरी जिह्वा पर वेद -वेदान्त थे ,जब दसों राग कंठाग्र थे ,जब ऊर्जा से मेरा शरीर भरा हुआ आज भी है , आज जिस ज्योतिष+कर्मकाण्ड के उपदेश  लोगों को देता हूँ --वो बातें मुझमें समय से क्यों नहीं उत्तरी --इसका एक ही कारण है --आज जब हम लोगों को उपदेश देते हैं तो हमारा धेय केवल जन हित होता है --इसलिए लोगों को लाभ मिलता है | अब अपनी कुण्डली से दिखाना चाहता हूँ --शनि नीच का भाग्य क्षेत्र में है --जिसका परिणाम यह हुआ -जो दीखता है वो होता नहीं है ,जो होता है- वो दीखता नहीं है | आप मुझे विद्वान समझते हैं तो मुझसे बड़ा मूर्ख कोई नहीं है ,आप मुझे मूर्ख  समझते हैं -तो दूर होने पर आपको ज्ञानी सा ही अहसास होगा --ये सच है | आप मुझे धनिक समझते हैं -तो मुझसे बड़ा गरीब कोई नहीं होगा ,आप मुझे गरीब समझते हैं तो मुझसे बड़ा धनिक कोई नहीं होगा | आप मुझे भाग्यवान समझते हैं तो मुझसे बड़ा भाग्यहीन कोई नहीं होगा, किन्तु आप मुझे भाग्यहीन समझते हैं तो मुझसे बड़ा भाग्यवान कोई नहीं होगा | --क्या आप जानते हैं -जो हम लिखते हैं या बोलते हैं --उसे अगर आप दुबारा मुझसे पूछेंगें तो वही जवाब नहीं मिलेगा  | जब मुझे --ज्योतिष के माध्यम से यह अहसास हुआ --तो हमने अपनी डोर भगवान शिव को समर्पित कर दिया --परिणाम यह हुआ --मेरा अहंकार ,घमण्ड ,क्रूरता समाप्त होने लगा --मेरा जीवन सुखद हो गया ,तनिक में प्रसन्नता होने लगी  और मुझे  अपने मन्त्रों ,शास्त्रों में ही गुरु दिखने लगे |  आप जो भी मेरे पाठक या श्रोता हैं  उनसे यही कहना चाहता हूँ -- ग्रह  भले ही खराब हो ,भाग्य भले ही निर्बल हो --पर गुरु और कर्म ये दोनों व्यक्ति के हाथों में सटीक होने चाहिए ---जीत अवश्य होगी | ---आगे का --उल्लेख आगे के भाग में करेंगें ----खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ आपकी राशि पर लिखी हुई बातें मिलतीं हैं पखकर देखें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut




कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...