ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

शनिवार, 9 दिसंबर 2023

"राशियां"ज्योतिष में क्या होतीं हैं -पढ़ें -ज्योतिषी झा "मेरठ "


 ------पृथ्वी के {सूर्य के चारो ओर परिक्रमा }रास्ते {मार्ग} को 12 भागों में विभाजित किया गया है । इस रास्ते के प्रत्येक जगह की पहचान केवल तारों के अनेक प्रकार के झुंडों से होती है । इस तारों के झुंड या ढेड को संस्कृत में राशि कहते हैं । आकाश स्थित भचक्र के 360 अंश या 108 भाग निश्चित आचार्यों द्वारा किये गए हैं -यानि एक राशि का अधिकार -9 अक्षरों तक होता है एवं समस्त भचक्र को 12 राशियों में बांटा गया है -यानि 30 अंश या ९ भाग की एकेक राशि होती है । -इन राशियों के क्रम {1 }-मेष -चिन्ह -मेढ़ा,अंग्रेजी में -एरीज {2 }-वृष =सांड़ ,अंग्रेजी में -तौरुस ,{3 }-मिथुन -युवा -दंपत्ति ,अंग्रेजी में जैमिनी ,{4 }कर्क =केकड़ा ,अंग्रेजी में =कैंसर ,{5 }सिंह -शेर अंग्रेजी =लिओ ,{6 }कन्या =कुमारी ,अंग्रेजी =विरगो ,{7 }तुला =तराजू अंग्रेजी = लिब्रा ,{8 वृश्चिक =बिच्छू ,अंग्रेजी =स्कार्पियो ,{9 }-धनु =धनुर्धारी ,अंग्रेजी =सैँगीटेरियस ,{10 }मकर =मगरमच्छ ,अंग्रेजी =कैप्रीकौर्न ,{11 }कुम्भ =घड़ा {कलश },अंग्रेजी =अकवेरियस ,{12 }-मीन =दो मछली ,अंग्रेजी पीसेस ----ध्यान दें -प्रत्येक राशि की क्रम -व्यवस्था एवं संख्या उतनी ही महत्व पूर्ण -जितना महत्वपूर्ण इसका चिन्ह है । -----दोस्तों आशा है जन्म्पत्रि में विद्यमान "राशियों का मतलब समझ गए होंगें --आगे ज्योतिष की अगली बातों पर जिक्र करेंगें । आपका -



खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ ----ॐ --ज्योतिष और कर्मकाण्ड की अनन्त बातों को जानने हेतु इस लिंक पर पधारें --https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut


कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...