माननीया मुख्यमंत्री -शीला दीक्षित जी का जन्म 31 -मार्च -1938 समय -1. 20 दोपहर स्थान कपूरथला भारत में हुआ तदनुसार उत्तरा भाद्रपद के तृतीय चरण कर्क लग्न एवं मीन राशि है आपकी । 1 /03 /2013 से राहु कि महादशा में राहु का अंतर 12 /11 /2015 तक चलेगा ---जो कुंडली में कालसर्पयोग बना हुआ है । संसार का नियम है सदा कुछ नहीं रहता है जिसका उदय होता है उसका ही अस्त भी होता है वो चाहे हम हो या आप । यदयपि भारत की भी कुंडली में कालसर्प योग है शायद इसलिए तमाम संसाधनों से यक्त होकर भी अपना देश अशांत रहता है बहुत से राजनेता हुए हैं जिनकी कुंडली में कालसर्पयोग था और है किन्तु सत्ता से जुड़े और इस योग के आगमन पर पद से हट गए ---किन्तु आपकी कुंडली शायद पहली महिला की है ---जो कालसर्प योग युक्त होने के बाद भी अपने पद की गरिमा से नाम और यश कमाया है आपकी कुंडली में 1 /03 /1996 से 1 /03 2006 तक चंद्रमा की दशा रही जो लग्नेश सूर्य के साथ भाग्य में था और दशा का पूर्ण लाभ मिला । पुनः -1 /03 2006 से 1 /03 2013 तक मंगल की दशा आई इतना ही नहीं मंगल कर्म बुद्धि +संतान +कर्म का स्वामी के साथ दसवें भाव में अपनी शक्ति प्रदान की जिसका आपने पूर्ण लाभ लिया ------पूरे -15 साल सितारे आपके साथ रहे अब कालसर्पयोग आपको कुछ कुछ पीड़ा पंहुचा सकता है ----आपने सत्य से जिया है और अब असत्य की राह आपके सामने हो सकती है ----राहु का आगमन 1 /03 /2013 से भले ही हुआ है किन्तु समस्या 6 महीना पूर्व ही शुरू हो चुकी थी । आपकी कुंडली से हमने ये सीखा कि सत्य के बल पर जो रहते हैं जीत उनकी ही होती है आपका भले ही परिवर्तन हो किन्तु आप अपनी क्षमता से आगे बढ़ेगी । ----ॐ --ज्योतिष और कर्मकाण्ड की अनन्त बातों को जानने हेतु इस लिंक पर पधारें --https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut
शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023
मुख्यमंत्री "शीला दीक्षित जी" ज्योतिष विशेष--2013 में यह लिखा था पढ़ें -ज्योतिषी झा मेरठ
माननीया मुख्यमंत्री -शीला दीक्षित जी का जन्म 31 -मार्च -1938 समय -1. 20 दोपहर स्थान कपूरथला भारत में हुआ तदनुसार उत्तरा भाद्रपद के तृतीय चरण कर्क लग्न एवं मीन राशि है आपकी । 1 /03 /2013 से राहु कि महादशा में राहु का अंतर 12 /11 /2015 तक चलेगा ---जो कुंडली में कालसर्पयोग बना हुआ है । संसार का नियम है सदा कुछ नहीं रहता है जिसका उदय होता है उसका ही अस्त भी होता है वो चाहे हम हो या आप । यदयपि भारत की भी कुंडली में कालसर्प योग है शायद इसलिए तमाम संसाधनों से यक्त होकर भी अपना देश अशांत रहता है बहुत से राजनेता हुए हैं जिनकी कुंडली में कालसर्पयोग था और है किन्तु सत्ता से जुड़े और इस योग के आगमन पर पद से हट गए ---किन्तु आपकी कुंडली शायद पहली महिला की है ---जो कालसर्प योग युक्त होने के बाद भी अपने पद की गरिमा से नाम और यश कमाया है आपकी कुंडली में 1 /03 /1996 से 1 /03 2006 तक चंद्रमा की दशा रही जो लग्नेश सूर्य के साथ भाग्य में था और दशा का पूर्ण लाभ मिला । पुनः -1 /03 2006 से 1 /03 2013 तक मंगल की दशा आई इतना ही नहीं मंगल कर्म बुद्धि +संतान +कर्म का स्वामी के साथ दसवें भाव में अपनी शक्ति प्रदान की जिसका आपने पूर्ण लाभ लिया ------पूरे -15 साल सितारे आपके साथ रहे अब कालसर्पयोग आपको कुछ कुछ पीड़ा पंहुचा सकता है ----आपने सत्य से जिया है और अब असत्य की राह आपके सामने हो सकती है ----राहु का आगमन 1 /03 /2013 से भले ही हुआ है किन्तु समस्या 6 महीना पूर्व ही शुरू हो चुकी थी । आपकी कुंडली से हमने ये सीखा कि सत्य के बल पर जो रहते हैं जीत उनकी ही होती है आपका भले ही परिवर्तन हो किन्तु आप अपनी क्षमता से आगे बढ़ेगी । ----ॐ --ज्योतिष और कर्मकाण्ड की अनन्त बातों को जानने हेतु इस लिंक पर पधारें --https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut
आत्मकथा क्यों लिखी या बोली सुनें -ज्योतिषी झा मेरठ
दोस्तों आत्मकथा एक सोपान हैं | प्रथम सोपान एक से तैतीस भाग तक ,दूसरा सोपान तैतीस भाग से बानवें भाग तक और अन्तिम सोपान बानवें भाग से अन्त तक -इसके बारे में कुछ कहना चाहता हूँ सुनें --आपकी राशि पर लिखी हुई बातें मिलती है कि नहीं परखकर देखें -
khagolshastri.blogspot.com
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ
मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ
जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...
-
ॐ --इस वर्ष यानि -2024 +25 ----13 /04 /2024 शनिवार चैत्र शुल्कपक्ष पंचमी तिथि -09 /05 रात्रि पर वृश्चिक लग्न से सौर वर्ष की शुरुआत हो रही ह...
-
ॐ श्रीसंवत -2082 --शाके -1947 आश्विन शुक्लपक्ष -तदनुसार दिनांक -22 /09 /2025 से 07 /10 / 2025 तक देश -विदेश भविष्यवाणी की बात करें --नवरात्...
-
ॐ इस वर्ष 2024 +25 में ग्रहपरिषदों के चुनाव में राजा का पद मंगल ,मन्त्री का पद शनि को मिला है | राजा मंगल युद्धप्रिय होने से किन्हीं देशो...
-
ॐ आषाढ़ शुक्ल गुरुवार ,26 जून 2025 को 1447 को हिजरी सन प्रारम्भ होगा | भारतीय उपमहाद्वीप में मुस्लिम वर्ग की प्रवित्तियों के अध्ययन के लिए दै...
-
ॐ -श्रीसंवत 2081 -का शुभारम्भ -08 /04 /2024 सोमवार को रात्रि 11 -50 पर धनु लग्न से हो रहा है | लग्न का स्वामी गुरु पंचम भाव में शुभ ग्रह बु...
-
ॐ -हिजरी सन 1946 का आरम्भ मुहर्रम मास के प्रथम दिवस दिनांक -08 /07 /2024 की शाम को धनु लगन से होगा | उक्त कुण्डली के अनुसार लग्नेश रोग ,ऋण ...
-
ॐ नववर्ष -2025 ,संवत -2082 का आगमन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा दिनांक -29 /03 /2025 को मीन के चन्द्रमा के समय होगा | नववर्ष प्रवेश के समय देश की रा...
-
ॐ दोस्तों -ज्योतिष जगत में लेखन का कार्य 2010 से शुरू किया था --कुछ महान विभूतियों के बारे में लिखने का सौभाग्य मिला -जैसे श्री प्रणवदा ,डॉक...
-
ॐ --पाकिस्तान --की कुण्डली में मेष लग्न उदित है | अप्रैल से सितम्बर -2025 में पाकिस्तान अन्तरराष्ट्रीय कूटनीति असमंजस्य और आतंरिक ,राजनैतिक ...
-
ॐ --संवत -2082 ब्रिटेन के समाज और ब्रिटिश राजनीति के लिए अशुभ संकेत है | जुलाई -2025 -के उपरान्त अंग्रेजी राजनीति एवं कूटनीति में बदलाव प्रक...

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें