"राजस्थान "में "वसुंधरा राजे सिंधियाजी " ज्योतिष विशेष--2013 में यह लिखा था पढ़ें -ज्योतिषी झा मेरठ
------"राजस्थान "प्रान्त- की नाम राशि तुला है । साथ ही इस वर्ष तुला में शनि +राहु का वर्चस्व बना रहेगा । "राहु "अपने स्वभाव के अनुसार राजनीति में उठा -पटक के चलते भारी रद्दोबदल करायेगा ।
-------अस्तु ----सत्तारूढ़ दल को विघटनकारी असामाजिकतत्वों से निरंतर सतर्क रहना होगा । येन -केन प्रकारेण सरकार तो चलती रहेगी । किन्तु "राजस्थान" में --श्रीमति विजयाराजे सिंधियाजी का पुनः एकबार वर्चस्व बढेगा ।
------इस वर्ष "राजस्थान में वर्षा समय पर होगी । खेती में पर्याप्त उन्नति से कृषकों में उत्साह बढेगा ।
{ आगे-- "श्री हरि"- की कृपा क्योंकि सर्वग्य तो प्रभु ही हैं } ----ॐ --ज्योतिष और कर्मकाण्ड की अनन्त बातों को जानने हेतु इस लिंक पर पधारें --https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें