ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

सोमवार, 9 अक्टूबर 2023

आत्मकथा में अपना परिचय देना उचित समझता हूँ - भाग -34 -ज्योतिषी झा मेरठ


 



कृपया ध्यान दें --- मैं अपनी आत्मकथा में आगे की घटनाओं का जिक्र करें पहले अपना परिचय देना उचित समझता हूँ -ज्योतिषी झा मेरठ -का परिचय -जानने हेतु -पढ़ें ! नाम -श्रीकन्हैयालाल झा पिता श्री गंगनाथ झा माता श्रीमती अम्बिका देवी -जन्म २३/24 /09 /1970 समय 5. 30 प्रातः स्थान -कन्होली झंझारपुर जिला मधुबनी {बिहार }-1 -1980 तक प्राथमिक शिक्षा गाँव में ही मिली ।- 1980 में शिक्षा प्राप्त करने हेतु -श्री महर्षी वेद विज्ञान विद्यापीठ -स्थान पातेपुर जिला समस्तीपुर {बिहार }को प्रस्थान किया किन्तु यह अल्प शिक्षा का समय था,---- पुनः 1981 में श्रीमहावीर संस्कृत विद्यालय -महरैल जिला मधुबनी{बिहार }से प्रथमा की उपाधि प्राप्त की तदुपरान्त 1983 में- श्रीजगदीश नारायण संस्कृत महाविद्यालय लगमा जिला -दरभंगा {बिहार },इस आश्रम से मध्यमा एवं उपशास्त्री की उपाधि ज्योतिष विषय से प्राप्त की । --1988 -से 1990 तक श्री विल्वेश्वर संस्कृत महावियालय सदर मेरठ {उत्तर प्रदेश }से शास्त्री एवं शास्त्री संगीत की शिक्षा प्राप्त करने की कोशिश की, किन्तु शिक्षा को अधूरी छोड़कर उत्तम शिक्षा प्राप्त करने हेतु श्री मुम्बादेवी संस्कृत महाविद्यालय गिरी गाँव चौपाटी "मुम्बई "1991 में गमन हुआ । यहाँ से शास्त्री एवं कर्मकाण्ड विशारद की उपाधि प्राप्त की 1994 में इसी संस्था द्वारा विदेश गमन होता -किन्तु घर की परिस्थिति धन की उत्तम नहीं होने के कारण -मंजिल रुक गयी । --1994--पुनः मेरठ में निवास हुआ और यहाँ संगीत क्षेत्र में सफलता प्राप्त की । ----2010 --में पुनः कुछ करने का मन हुआ तो नेट की दुनियां में एकबार फिर से सफलता पाने की कोशिश निरन्तर करता रहता हूँ --जो ज्ञान मुझमें है उसे रोज ब्लॉगर में लिखने की कोशिश करता हूँ -एकबार सभी मित्रों को निःस्वार्थ सेवा 2010 से 2019 तक देता आ रहा था , साथ ही ज्योतिष सम्बंधित ज्ञान से पढता हूँ और ज्योतिष प्रिय मित्रों को लेखों के माध्यम से पढ़ाता हूँ । आजतक एक लाख व्यक्तियों को फ्री सेवा निःस्वार्थ मिल चुकी है । दुबारा सेवा के लिए 500 रूपये लेता हूँ परन्तु आजतक किसी भी व्यक्ति को हमने न तो हमने धन के लिए कहा है न ही सेवा की जगह धन की सेवा की बात कही है । -मेरा सपना था यह निःशुल्क सेवा आजीवन देता रहूँ पर जन -जन के हाथों नेट आने से अनभिग्यता बढ़ती गयी और मेरा मन खिन्न होता गया --क्योंकि मैं चाहता था जो भी मेरे अन्दर है उसे पहले पढ़ें फिर एकबार सेवा लें पर नेट की बहुलता से लोग पढ़ना कम देखना ज्यादा शुरू किया अतः फ्री सेवा बन्द कर दी -----जबकि आज भी लिखता रहता हूँ लोग पढ़ने वाले पढ़ते भी हैं | अब हमारी सेवा महंगी है ताकि वही लोग सेवा लेंगें जो सच्चे प्रसंसक होगें | हमने आजतक इस सेवा से उतना ही धन कमाया है जितना सेवा में खर्च होता है गुजारा तो कर्मकाण्ड होता है | अतः आप सबसे निवेदन है हमारे तमाम लेखों को पढ़ते रहें ,अपना - आशीष देते रहें साथ ही कमियों से रूबरू कराते रहें -----मेरी मातृभूमि -झंझारपुर है ,कर्मभूमि मेरठ है साथ ही शिक्षा का क्षेत्र मुम्बई है इसलिए मेरी पहचान तीनों जगहों से बनी रहे यही सोच है | आपका ज्योतिषी झा मेरठ ,झंझारपुर और मुम्बई से -पत्ता किशनपुरी धर्मशाला देहली गेट मेरठ सहायता सूत्र -9897701636 +9358885616 |----ॐ |-अब शनि दशा की चर्चा आगे करेंगें -ॐ ----आपका -खगोलशास्त्री झा मेरठ --ज्योतिष से सम्बंधित सभी लेख इस पेज https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut में उपलब्ध हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...