अंग्रेजी मास "अगस्त " की उत्पत्ति जानते हैं --पढ़ें --ज्योतिषी झा मेरठ
आक्टेवियस का ही एक रूप अगस्त है । यह नाम जूलियस के पोते का था । वो साहित्य एवं कला के क्षेत्र में विशेष विख्यात थे । अतः इन्हीं के नाम पर अंग्रेजी मास अगस्त का नाम रखा गया ।
-आपका ज्योतिष सेवा सदन मेरठ भारत -झा शास्त्री ---ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें