"अंग्रेजी मास "मई "की रचना कैसे हुई --पढ़ें -----ज्योतिषी झा मेरठ
भारतीय संस्कृति में साल के प्रत्येक मासों की रचना महर्षियो ने योगयतानुसार की है और प्रयोजन भी बताएं हैं जिसका वर्णन हम क्रम से करेंगें ---किन्तु यह परिपाटी विस्व की सभी भाषाओँ देखने को मिलती है ।
-------अस्तु ----"मई "अंग्रेजी मास का यह नाम एटलस की कन्या "मइया "से उपलब्ध हुआ है । "मइया "अपनी सातो बहनों से अति सुन्दर थी --इसका अभिप्राय यह था वर्ष के बारहों महीनों में मई का महीना प्रकृत को सर्व सुन्दर रूप प्रदान करता है ।---- ॐ आपका ---ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें