"अंग्रेजी मास "अप्रैल "की रचना कैसे हुई -पढ़ें ----ज्योतिषी झा मेरठ
रोमन भाषा में दो शब्द हैं ,अमोनिया और एपारि --जिनका अर्थ है ,सब कुछ खोल देना । इसी के आधार वर्ष की चौथे मास "अप्रैल"की रचना हुई -----और साथ ही यह कितना सार्थक नाम है ,क्योंकि "अप्रैल "मास में ही यूरोप की धरती पल्ल्वित होती है । यह अप्रैल मास ही है ,जो धरती पर से बर्फ और कुहासे का आवरण उठा देता है । साथ ही नई सतरंगी चुनर में निखर उठती है । --- ॐ आपका - ---ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें