ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

रविवार, 24 मार्च 2024

ज्योतिष कक्षा पाठ -42 -वृष्चिक राशि का स्वभाव और प्रभाव पढ़ें -खगोलशास्त्री झा मेरठ


वृश्चिक राशि -यह राशि स्थिर संज्ञक ,शुभ्रवर्ण ,स्त्रीजाति ,जलतत्व ,उत्तर दिशा की स्वामिनी ,रात्रि बली ,कफ -प्रकृति ,बहुत -संतति ,ब्राहण वर्ण और अर्ध जल राशि है | इसका प्राकृतिक स्वभाव दंभी ,हठी ,दृढ प्रतिज्ञ ,स्पष्टवादी और निर्मल है | इससे गुदा और जनेन्द्रिय का विचार किया जाता है | अनुराधा ,ज्येष्ठा और विशाखा का एक चरण इसमें व्याप्त है | इसका प्रतीक बिच्छू है ,जो अपने जन्मजात स्वभाव का कभी परित्याग और परिहार नहीं करता  |  सूर्य स्पर्शन से रोगों का बाहुल्य रहता है | इसका स्वामी मंगल है | अनुराधा नक्षत्र अपने पुरुषार्थ और साहस से प्रवासी -प्रदेश -में रहने वाला होता है | भाई -बहनों को अधिक सम्मान देता है | उनके प्रत्येक कार्य सम्पन्न करने के लिए उद्यत रहता है और वो शूरवीर होता है | आचार्यों ने ज्येष्ठा नक्षत्र का सीमांकन करते हुए कहा है --बहु मित्र प्रधानश्च कवि दिंतो विचक्षणः ,ज्येष्ठ जातो धर्मरतो जायते शूद्र पूजितः "--इसका आशय यह है कि ज्येष्ठा नक्षत्र की राशि वृश्चिक में उत्पन्न मानव अधिक मित्र वाला ,सर्वश्रेष्ठ ,काव्यकर्ता ,सहनशील ,पंडितपटु,धर्म में तत्पर और शूद्र से पूजित होता है | वैसे यह राशि अनुराग और आसक्ति की प्रतीक है | गरलभूत है | तामसिक विचारों में खो भी जाती है | ----इस राशि के द्रव्य लोहा एवं इक्षुरस अथवा इससे निर्मित वस्तुएं गुड़ ,शक्कर आदि ओषधी ,तेल ,सुपारी ,रुई ,सरसों ,इत्र आदि हैं | यह अनुसन्धान कर्मियों पर अपना भरपूर प्रभाव डालती है | ---भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com




कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...