ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

शुक्रवार, 22 सितंबर 2023

मेरा" कल आज और कल -पढ़ें -भाग 5-ज्योतिषी झा मेरठ


 



"मेरा" कल आज और कल -पढ़ें ?-"भाग -{5}-ज्योतिषी झा मेरठ
-1983 में पिताजी गुरुकुल आश्रम में छोड़ आये | एक थैला ,दो धोती ,एक बनियान ,एक कुर्ता ,थाली और लोटा के साथ | अपने परिजनों से दूर होना ,नवीन जगह पर अपना कोई न हो तो समय काटना कठिन होता है | खैर -अब हमारे माता- पिता गुरूजी थे जिन्हें लोग सरकार कहकर पुकारते थे | वहां के सभी छात्र हृष्ट -पुष्ट थे किन्तु मैं दुवला -पतला | सभी मित्रों के माता पिता कुछ न कुछ अपने बच्चों के लिए लाते थे किन्तु मेरा होते हुए भी कोई देखने भी नहीं आते थे | हम अपने आप को असहाय समझते थे | वहां दो समय भोजन मिलता था | दूध ,नास्ता ,दवाई ,फल ,सोने का कोई इंतजाम नहीं ,यहाँ तक कि घंटी बजी और भोजन में नहीं पंहुचे तो भूखे रहना पड़ता था | सर्वप्रथम इस आश्रम में मुझको दीक्षा दी गयी हम शाकाहार तो बनना चाहते थे पर तुलसी की माला नहीं पहनना चाहते थे क्योंकि हम बालक थे 13 वर्ष के नियमावली का पालन नहीं कर सकते थे | फिर भी तुलसी की माला तिलक धारण किया | अब पहला कार्य मिला भिक्षा मांगने का | एक छात्र ने पहले दिन गांव -लगमा, जिला दरभंगा- में भिक्षा कैसे मांगी जाती है सिखाया संयोग देखें -शुरुआत का पहला भवन मेरी मौसी का था जिनको हम तो नहीं जानते थे पर वो मुझको जानती थीं | उन्होंने अपना समझकर नास्ता कराया और भिक्षा दी | यह स्थिति मृत्यु तुल्य थी क्योंकि पराये से मांगना अपनों से बेहतर होता है | उस दिन से हम और निर्लज हो गए | ऐसा नहीं की हम ही मांगते थे सभी छात्र म,मांगते थे और जो हमलोग मांगकर लाते थे वही भोजन बनता था | अतः इस प्रकार की आदत पड़ गयी | यह प्रक्रिया तीन महीने तक चली | अब गुरूजी ने हमारा काम बदला -बोले तुम दोनों समय का भोजन बनाओगे क्यों -क्योंकि तुम्हारे पिता ने गुरुकुल की फीस नहीं जमा की इसलिए | अब भोजन बनाने की शिक्षा दी गई | रात को भोजन पाने के बाद सरकार को दूध पिलाना होता था और दूध पिलाना बहुत कठिन कार्य होता था क्योंकि जो दूध लेकर जाता था वो पहले सरकार के चरणों को दबाएगा चलो सेवा तो करनी चाहिए पर चरणों को दबाते -दबाते दूध ठंढा हो जाता था और फिर गर्म करके लाना पड़ता था पर सरकार कभी ये नहीं कहते थे कि जाओ सो जाओ देर रात हो गई है | इसके साथ एक और समस्या थी दिन रात का समय खाना बनाने में कट जायेगा तो पढ़ेगा कब इस बात से सरकार को कोई लेनी देनी नहीं थी |फिर भी हम जो समय मिलता था पढ़ने की कोशिश करते रहे | क्योंकि अपनी बात किससे कहते इसी तरह 1984 में मध्यमा यानि दसवीं कक्षा पास की | आगे कथा कल लिखेंगें | ----दोस्तों आप भी अपनी -अपनी राशि के स्वभाव और प्रभाव को पढ़ना चाहते हैं या आपकी राशि पर लिखी हुई बातें मिलतीं हैं कि नहीं परखना चाहते हैं तो इस पेज पर पधारकर पखकर देखें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...