शनिवार, 4 जनवरी 2014ज्योतिष की दृष्टि में मुख्यमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ---कभी यह लेख लिखा था -पढ़ें -ज्योतिषी झा मेरठ --
--मुख्यमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी गुजरात {भारत }जन्म तारीख -17 /09 /1950 समय दोपहर -11 बजे । स्थान -मेहसाणा गुजराज भारत --तदनुसार आपकी जन्म कुण्डली वृश्चिक लग्न की है । एक योद्धा की तरह शक्ति जन्मजात आप में विदयमान है । उदहारण के लिए मंगल लग्न में स्वगृही मजबूत है । साथ में मन के देवता चन्द्रमा नीच का है जो मंगल के साथ है समस्या जटिल हो सकती है किन्तु असम्भव नहीं यही सोच आपको मंज़िल दिलाती है । कर्मक्षेत्र में राजकीय राशि सिंह है एवं शनि +शुक्र केन्द्रेश होकर विराजमान हैं ---स्थान वृद्धि करो शनि "के अनुसार कर्मक्षेत्र में उत्तरोत्तर उन्नति होगी ।शनिदेव 2 /11 /14 तक तुला राशि में गमन करेंगें साथ आपका साथ देंगें । 19 /06 /14 को गुरुदेव कर्क राशि में उच्च में आते ही आपको अपार मदद करेंगें । विशेष बात यह है 12 /07 /14 को राहु ,शनि से अलग हो जायेगा तब आपको शनिदेव की भी अपार सहायता मिलेगी । साथ ही आपकी कुण्डली के अनुसार 4 /11 /14 तक चन्द्रमा में राहु का अंतर अभी चलेगा -राहु आपकी कुण्डली में शिक्षा क्षेत्र में है और यह सोच विचार की विशेष क्षमता भी देगा । आप का निर्णय समयानुसार होगा जो पद की गरिमा बढ़ायेगा ।----ॐ--खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ (झा मेरठ झंझारपुरऔर मुम्बई)----- आपकी राशि पर लिखी हुई बातें मिलतीं हैं पखकर देखें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें