ॐ --ईजराईल -गतवर्ष -के आलेख में लिखा था कि सितम्बर से नवम्बर -2024 के मध्य ईजराईल अपने शत्रु देशों एवं संस्थानों पर पुनः आक्रामक रुख अपनायेगा | पाठकों को स्मरण होगा कि जनवरी -2023 में प्रकाशित बलॉकपोस्ट के आलेख में ईजराईल पर आने वाले युद्ध के बादलों के बारे में स्पष्टता से बताया था | उक्त ज्योतिषीय भविष्य कथन को हमने घटिक होते देखा --जब ईजराईल ने हिज्बुल्ला आदि आतंकी संस्थान के लेबनान और सीरीया में ठिकानों पर हमला किया | मई से जुलाई -2025 के मध्य ईजराईल की सरकार के लिए अशुभ है | इस समय में ईजराईल के प्रधानमंत्री जी के लिए राजनैतिक तनाव उत्पन्न हो सकता है | इस समय में आतंकी घटनाक्रम अथवा शत्रु देशों के कारण ईजराईल में दुःख एवं पीड़ा उत्पन्न हो सकती है | ईजराईल की रक्षावाहिनीयों को अत्यन्त सतर्कता दिखानी होगी | यह अशुभ परिस्थितियां मकर संक्रान्ति जनवरी -2026 तक विद्यमान रहेगी | जनवरी -2026 के बाद ईजराईल छे सात महीनों से व्याप्त तनाव से बाहर आयेगा और शत्रु देशों को दमन करने के लिए गर्जना करेगा | अर्थव्यवस्था भी शुभ परिस्थिति में आना आरम्भ होगी |
------तेलअबीन---के मित्र ध्यान दें --कि 15 अप्रैल 2025 के उपरान्त शत्रु देश किसी नवीन षड्यंत्र के बीज बोने का प्रयास करेंगें | उक्त बीजारोपण को यदि समय रहते नहीं देखा गया तो जून से सितम्बर -2025 में भयानक त्रासदी संभव है | उक्त अशुभ ज्योतिषीय संभावना के ऊपर अधिक टिपणी करना -व्यवक्तिगत सही नहीं समझता | सितम्बर -2025 से फरवरी -2026 तक का समय अशुभ है | इस संवत में ईजराईल के अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध अल्प काल के लिए तनावग्रस्त हो सकते हैं | -- --भवदीय --भवदीय निवेदक खगोलशास्त्री झा मेरठ -ज्योतिष की समस्त जानकारी के लिए इस लिंक पर पधारें khagolshastri.blogspot.com
























