ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

चीन की भविष्यवाणी -2025 -पढ़ें -खगोलशास्त्री झा मेरठ


ॐ --कम्युनिस्ट चीन की कुण्डली में मकर लग्न उदित है | चीन सन -2024 से ही अशुभ परिस्थितियों में चला आ रहा है | गत वर्ष के आलेख में इस बात का उल्लेख किया था हमनें कि इस समय चीन के शत्रु देश चीन पर सामरिक और सैनिक बढ़त बना सकते हैं | सन -2024 में ईरान को जो दयनीय स्थिति प्राप्त हुई ,वह इसी ज्योतिषीय फल का संकेत दे रही है | इस संवत यानि -2025 में चीन की अर्थव्यवस्था में आर्थिक मंदी का आगमन संभव है | अगस्त सन -2025 तक तो चीन अपनी अर्थव्यवस्था एवं कूटनीति का झूठा ढोल बजाता रहेगा | परन्तु इसके उपरान्त परिस्थिति पलटने लग जाएगी और ढोल फल जायेगा | दीपावली सन -2025 के आते -आते ऊपर बतलाई गई मंदी प्रगट हो जायेंगें | शरद और शीत ऋतु में आई -टी और कम्युनिकेशन के क्षेत्र में चीन को प्रबल चुनौती का सामना करना पड़ सकता है | विश्व परिदृश्य में चीन अकेला पड़ना शुरू हो जायेगा | सोची समझी कूट एवं रणनीति के अनुसार सन -2026 के आते -आते रूस --चीन से दूरी बनाना शुरू कर देगा | अचल सम्पत्ति ,भवन एवं शहर निर्माण ,ऊर्जा और खाद्यान्न उत्पादन के क्षेत्र में आर्थिक मंदी के प्रभाव प्रकट होंगें | चीन की बैंकिंग व्यवस्था भी समस्या का अनुभव कर सकती है | अमेरिका ,भारत आदि देश चीनी विस्तारवादी स्वभाव पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त कार्यवाही करेंगें | रूस भी चीनी विस्तारवादी का विरोध करता दिखाई देगा | सैन्य संघर्ष टकराव की परिस्थिति भी चीन के समक्ष प्रस्तुत हो सकती है | चीन की वैज्ञानिक महत्वकांक्षाओं को भी धक्का लगेगा | दूर संचार की व्यवस्था पर शत्रु प्रहार संभव है | ---भवदीय --भवदीय निवेदक खगोलशास्त्री झा मेरठ -ज्योतिष की समस्त  जानकारी के लिए इस लिंक पर पधारें khagolshastri.blogspot.com  


कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...