ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

गुरुवार, 3 अप्रैल 2025

श्री राहुल गांधी जी -प्रतिपक्ष नेता -भारत -भविष्यवाणी-2025 -पढ़ें -खगोलशास्त्री झा मेरठ


ॐ --20 12 से ही श्रीमान राहुल गांधी जी के बारे में लिखता रहा हूँ | गतवर्ष -2024 में श्री राहुल गांधी जी के सन्दर्भ में लिखा था ब्लॉकपोस्ट पर -की गिरीश्म ऋतु में अपने जीवन के एक नवीन पड़ाव पर पहुंचेंगें | ज्योतिषीय नजर से बताये गए इस नवीन पड़ाव को हमने इनके लिए लोकसभा चुनाव के नतीजों का उत्साह वर्धन और प्रतिपक्ष का संवैधानिक -पद प्राप्त करते हुए देखा | | सन -2025 के पूर्वार्ध में श्री मान राहुल गांधी जी के लिए अशुभ ग्रहयोग दृश्य हो रहे हैं | जून -जुलाई -2025 के उपरान्त उत्साह वृद्धि के संकेत है | दीपावली -2025 के समीप राजनैतिक संकट एवं यश हानि के योग प्रस्तुत हो सकते हैं | यहाँ पर कानूनी तनाव उत्पन्न हो सकता है | उक्त किसी तनाव के कारण अप्रैल -से दिसम्बर -2025 तक चिंता एवं आक्रोश के अशुभ योग दीख रहे हैं | -हमने एक ज्योतिषी होने के नाते सर्वे भवन्तु सुखिनः --के अनुसार श्री राहुल गांधी जी की कुण्डली में एक योग देखा है --जो सम्पूर्ण भारत में विजय को दर्शाता है किन्तु दिल्ली का सिंहासन अहितकर रहेगा --अतः बिना पद ही महान योग का लाभ हितकर रहेगा | -- -भवदीय --भवदीय निवेदक खगोलशास्त्री झा मेरठ -ज्योतिष की समस्त  जानकारी के लिए इस लिंक पर पधारें khagolshastri.blogspot.com  



कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...