ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

शुक्रवार, 31 जनवरी 2025

कांग्रेस आई का प्रभाव -ज्योतिष -विशेष -2025 +26 -पढ़ें -खगोलशास्त्री- ज्योतिषी झा मेरठ


ॐ  भारतीय कांग्रेस आई -2025 +26 ---इस पार्टी का प्रमुख चेहरा श्रीमति सोनिया गाँधी जी का पार्टी में हस्तक्षेप इस वर्ष -2025 +26 में उत्तरोत्तर घटता जायेगा | श्री राहुल गांधीजी पार्टी के प्रमुख सर्वमान्य नेता के रूप में उभरेंगें | पार्टी के सर्वे सर्वा श्री राहुल गांधीजी की तुला राशि है | वर्ष प्रवेश कुण्डली के अनुसार तुला राशि का स्वामी शुक्र अष्टम स्थान में चार ग्रहों के साथ विकल है | अष्टम स्थान अचानक होने वाली घटनाओं को माना जाता है |  श्री राहुल गांधीजी को इस वर्ष -2025 +26 में बड़ी सफलता दिलाने में सक्षम होगा | इनके कुछ पुराने साथी पार्टी छोड़कर चले जायेंगें | पार्टी का केन्द्रीय राजनीति में जनाधार बढ़ेगा | श्री मल्लिका खड़गे जी के लिए इस वर्ष -2025 =26 की ग्रह स्थिति अनुकूल नहीं है | कुछ अवसरों पर इन्हें असहज स्थिति का सामना करना पड़ेगा | पार्टी को दक्षिण भारत में कुछ स्थानों पर खड़गे जी के नेतृत्व में सफलता मिलेगी | ---ध्यान दें --श्री राहुल गांधीजी के लिए दिल्ली का सिंहासन अनुकूल नहीं रहेगा साथ ही सम्पूर्ण भारत में वर्चस्व बढ़ेगा --इसका भाव है --अभी चन्द्रमा की दशा चल रही है --चन्द्रमा नीच का है अतः --उचित बात भी अनुचित बन जाया करेगी | 2028 के बाद अनुकूल समय आयेगा --जब मंगल की दशा प्रारम्भ होगी | ---भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ -नूतन साल -2025 की सभी भविष्य वाणी के आलेख ब्लॉगपोस्ट पर उपलब्ध हैं --लिंक पर पधारें --khagolshastri.blogspot.com     


कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...