ॐ -तीसरी बार भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री पद की शपथ स्वीकार करने वाले --महाभाग- श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदीजी दूसरे प्रधानमंत्री हैं | आपके शपथ ग्रहण के अवसर 09 /06 /2024 रविवार शाम 07 /23 पर वृश्चिक लग्न की जन्म कुण्डली बनी है | रविवार को राहुकाल शाम 4 /30 से 6 /00 तक था | इस समय के उपरान्त समारोह सम्पन्न हुआ था | लग्नेश -मंगल उच्च स्थति में होकर षष्ठ घर में विराजमान है | पापग्रह का छठे ,आठवें या बारहवें घर में बैठना शुभ माना जाता है | लग्नेश के ऊपर स्वराशि के बली शनि की पूर्ण दृष्टि भी पड़ रही है --जो लग्नेश को बल प्रदान कर रही है | --यह सही है कि पहले दिन से ही सरकार उधार की वैशाखी पर चल रही है ,किन्तु फिर भी अपना पक्ष मजबूती से रख रही है | सरकार गिरने का अभी कोई खतरा नहीं है | मंत्रिमण्डल के गठन में भी भारतीय जनता पार्टी को अधिक महत्व व विशेषाधिकार मिला है | अन्य दल मजबूरी में ही सही सरकार का समर्थन करने के लिए बाध्य है | वृश्चिक लग्न पर शुभ ग्रह सूर्य ,बुध ,गुरु तथा शुक्र सप्तम में विराजमान होकर पूर्ण दृष्टि डाल रहे हैं | ---अतः प्रधानमंत्री पद ,विदेश ,गृह ,रक्षा ,कृषि और वित्त विभाग भारतीय जनता पार्टी अपने पास रखने में कामयाब रही | भारतीय जनता पार्टी अपने घोषणा पत्र के कुछ महत्वपूर्ण विधेयक प्रस्तुत करने प्रारम्भ कर दी है | श्री मोदीजी की साख विदेशों में उत्तरोत्तर बढ़ती चली जा रही है | विपक्षी पार्टियां भारतीय जनता पार्टी को घेरने में पूर्णतया नाकाम साबित होगी |
---जन्मकुण्डली --के पंचम भाव में बैठा राहु सरकार को विवेकपूर्ण फैसले लेने के लिए प्रेरित करता रहेगा | भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में सरकार हिन्दू धर्म तथा उसके प्रतिष्ठित मन्दिरों के हितों की रक्षा करने में तत्पर रहेगी | भाग्येश अपने स्थान में विराजमान होकर सरकार को सबल प्रदान करेगा | एकादश भाव में बैठा केतु सरकार को धन एकट्ठा करने में बाधा डालेगा | देश का बैंक बैलेन्स अर्थात राजकोषीय घाटा बढ़ता जायेगा |
--संवत -2082 में ग्रहपरिषद के चुनाव में राजा तथा मंत्री पद सूर्य को मिला है --जिसके प्रभाव से प्रधान मंत्री श्रीमोदीजी का प्रभाव इस वर्ष -2025 +26 में बढ़ता जायेगा | पार्टी से नाराज नेताओं से निपटने में श्रीमोदीजी सक्षम होंगें | अन्य दलों से आये नेता पार्टी छवि खराब करने का काम करेंगें ,जिनसे श्रीमोदीजी को सतर्क रहना चाहिए | राज्य के स्तर पर पार्टी विशेष सफलता प्राप्त करेगी | नए राज्यों के के चुनावों में पार्टी को अपेक्षित सफलता मिलेगी | पार्टी के संख्याबल में विस्तार होता जायेगा | दक्षिण के राज्यों में पार्टी को विशेष सफलता मिलती जायेगी | कुछ राज्य स्तरीय नेताओं को केन्द्र की राजनीति में लाने में श्रीमोदीजी कामयाब रहेंगें | पार्टी के प्रमुख नेता की विदाई भी इस वर्ष संभव होगी |
---ध्यान दें --श्रीमोदीजी का विशेष राजयोग -2028 तक है | अनन्त बाधाओं का सामना करते हुए -महाभाग -अजय पथ पर आरूढ़ रहेंगें | देश प्रगति पथ पर रहेगा | -भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ -नूतन साल -2025 की सभी भविष्य वाणी के आलेख ब्लॉगपोस्ट पर उपलब्ध हैं --लिंक पर पधारें --khagolshastri.blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें