ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

गुरुवार, 21 मार्च 2024

ज्योतिष कक्षा -पाठ -38 -कर्क राशि का स्वभाव और प्रभाव पढ़ें -ज्योतिषी झा मेरठ


कर्क राशि ---इस राशि वाले  व्यक्ति का मुख "चेहरा " गोल और मोहक ,शरीर मध्यम ऊंचा व पतला होता है | यह स्त्री कामी ,तरंगी ,नाटकी ,निश्चिन्त ,प्रेमपाश में पड़कर निरर्थक धन का व्यय करने वाला ,मादक पदार्थों का व्यापारी होता है | ------यह राशि सहानुभूति एवं सुकुमारता के साथ -साथ प्रजा ,सत्ता तथा मिलन सरिता की प्रतीक मानी जाती है | इसका स्थान उत्तर दिशा में है | यह विषुवत रेखा की ओर 24 डिग्री से 20 डिग्री तक संचरण करती है | यह सम है | इसकी अवस्था बाल्य है | इसका वर्ण रक्त +स्वेत है | रजोगुणी है | इसका जल तत्व है | रात्रि में यह बली रहती है | शूद्र जाति की है तथा तुच्छ भावनाओं की ओर उन्मुख रहती है | 

----इस राशि के गमनकारी नक्षत्र पुनर्वसु ,पुष्य और अश्लेषा हैं | जो एक ही चरण में व्याप्त है | पुष्य नक्षत्र का उतपन्न व्यक्ति धन और धर्म  से युक्त होता है | पुत्र सम्पन्न ,पंडित ,शांत स्वभाव ,सुभग और सुखी होता है | --किन्तु आश्लेषा का प्रतिफल इस  फल कास अपवाद है --तभी कहा है ---"सर्वभक्षी कृतान्तश्च कृतध्नों वाचकः खलः ,आष्लेशयाम नरो जातः कृतकर्मा ही जायते "----इस कथन में अल्प संदेह नहीं ---आश्लेषा नक्षत्र में  उत्पन्न जातक यमराज के तुल्य आचरण करने वाला होता है ,--क्योंकि इस राशि का चिन्ह केकड़ा है | इसी कारण यह राशि हर समय सजग और प्रबुल्ल रहती है | ----अगले भाग में सिंह राशि पर चर्चा करेंगें | ----


भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com


कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...