ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

शनिवार, 9 दिसंबर 2023

धनवान का भावार्थ केवल धन से ही नहीं होता है -पढ़ें भाग -79 ज्योतिषी झा मेरठ


आज मैं अपनी आत्मकथा में उस प्रश्न का जबाव देना चाहता हूँ -जो हमने पूर्व आलेख में लिखा था  कि जब इतनी खामिया सामाजिक रीति - रिवाज में  है तो हम धनिक कैसे हुए | --अस्तु --दोस्तों कोई धन का राजा होता है तो कोई मन का ,कोई रूप का तो स्वभाव का ,कोई आचरण का तो कोई व्यवहार का --परन्तु समाज में धनवान वास्तव में धन को आंका गया है | आपके पास धन है तो प्रायः हर चीज संभव है | ज्योतिष जगत में केंद्र ,त्रिकोण को सर्वोत्तम माना गया --और इससे भी बड़ा योग को --जिसे  बिरले ज्योतिषी भली भांति समझ जाते हैं | मेरी कुण्डली में केन्द्र ,त्रिकोण और योग का विशेष योगदान है --सिंह लग्न का हूँ सूर्य +मंगल लग्न में हैं -त्रिकोणेश भी हैं ,चन्द्रमा उच्च का केंद्र क्षेत्र में है | बुध +शुक्र की युति धन क्षेत्र में है --इसका भावार्थ है --जन्मजात राजा होना --स्वभाव का ,धन ,मन मर्यादा का ---यह योग मेरी कुण्डली में  ऐसा है -थोड़ा हो पर सुखद जीवन रहे , संयमित जीवन कैसे रहे --इस बात पर मेरा सतत ध्यान रहता है | हम किसी की सम्पत्ति या किसी भी वस्तु को देखकर कभी लालायित नहीं होते हैं | हम कभी भी याचना किसी व्यक्ति से नहीं करते हैं ,थोड़े में ही संतुष्ट रहते हैं ,हमसे किसी को हानि न हो सतत सोच रहती है ,दूसरे को देना -पर लेने की सोच रखना यह बात मेरे मन में कभी नहीं रहती है | स्वभाव और प्रभाव कठोर रखना आदत है ,प्रत्येक गलती से सबक लेना सदा प्रयास रहता है | मर्यादा का ख्याल रखना ,ईस्वर पर भरोसा और अपने कर्म पथ पर आरूढ़ रहना  ही हमें वास्तव में धनवान बनाया है | --ज्योतिष जगत में एकबात और होती है --स्वास्थ ठीक है , पतनी का सान्निध्य , धन के प्रति विशेष आसक्ति नहीं है तो भी आप राजा की तरह जी सकते हैं | मेरी कुण्डली में गुरु ग्रह की दृष्टि ने ऐसा ही वैवाहिक योग दिया है --जबकि विचारधारा दोनों की नहीं मिलती है  पर दोनों एक दूसरे पर अटूट भरोसा करते हैं | दान देना ,यज्ञ करना ,धर्म का आचरण करना ,ईस्वर पर भरोसा रखना ,जितना है उसी में गुजारा करना ,धन को बचाकर रखना ,किसी से याचना न करना --ये तमाम गुण हम दोनों में हैं --इसलिए हम धनवान हैं | यधपि --हम दोनों में अक्सर तकरार ,नोक झोक --ये होती रहती है | --प्रिय पाठकगण -हम यही कहना चाहते हैं --वास्तव में हर व्यक्ति किसी न किसी चीज का राजा होता है --जो उसे अपने में झांककर देखने से पता चलता है  | गरीबी वास्तव में स्वभाव होता है -जिसे हर व्यक्ति को ठीक करना चाहिए | अमीरी वास्तव में स्वभाव होता है --जिस पर सदा हर व्यक्ति को चलना चाहिए | ---आगे का --उल्लेख आगे के भाग में करेंगें ----खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ आपकी राशि पर लिखी हुई बातें मिलतीं हैं पखकर देखें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut


कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...