ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

रविवार, 1 अक्टूबर 2023

"महापदम "नामक कालसर्प योग का प्रभाव -पढ़ें -ज्योतिषी झा "मेरठ "


  "महापदम "नामक कालसर्प योग का प्रभाव -पढ़ें -ज्योतिषी झा "मेरठ "

 किसी भी जन्मकुण्डली में अगर छठे भाव में राहु एवं द्वादश भाव में केतु हो साथ ही सभी सातों ग्रह इनके बीच में हों तो महापदम नामक कालसर्प योग होता है । महापदम नामक कालसर्पयोग में जन्म लेने वाले जातक मानसिक परेशानियाँ बड़ी ही विलक्षण होती है । अधिकतर लोग ऐसे जातक को कलंकित एवं अपमानित करने का मौका तलाशते रहते हैं । ऐसे जातक मुसीबतों के समय घबराते नहीं हैं बल्कि कठोर साहस से परिस्थितियों का सामना करते रहते हैं अन्ततः विजयी भी बनते हैं । ऐसे जातक दूसरों की मदद को सदा आतुर रहते हैं । ऐसे जातक अक्सर मानसिक तनाव मोल खरीदते रहते हैं और इज्जत के साथ खाने पहनने की तकलीफ नहीं होती । --निदान ---ऋणमोचन स्तोत्र का पाठ एवं मृत्युंजय की उपासना करनी चाहिए जिससे शत्रुता और रोग से मुक्ति मिलती है । वैसे अपने -अपने आचार्य से परामर्श अवश्य लें । धनाभाव में ऊपर बताये हुए पाठ करें या पंचमी ,सप्तमी और चौदश तिथियों में घी का दान दक्षिणा के साथ करें । ---------------दोस्तों आप भी अपनी -अपनी राशि के स्वभाव और प्रभाव को पढ़ना चाहते हैं या आपकी राशि पर लिखी हुई बातें मिलतीं हैं कि नहीं परखना चाहते हैं तो इस पेज पर पधारकर पखकर देखें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut




कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...