ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023

आज मैं अपनी जीवनी में सनातन धर्म अनुभव क्या रहा है - भाग -55-ज्योतिषी झा मेरठ



"मेरा" कल आज और कल -पढ़ें ?--- भाग -55-ज्योतिषी झा मेरठ

आज मैं अपनी जीवनी में दर्शन कराना चाहता हूँ -सनातन धर्म अनुभव क्या रहा है | जब मैं 12 वर्ष का था -1982 में तब से सन्ध्यावन्दन करता आ रहा हूँ | मेरठ ,झंझारपुर और मुम्बई इन शहरों का पूर्ण योगदान रहा है मेरे जीवन में --इन शहरों की भाषा और संस्कृति का पूर्ण प्रभाव रहा है | मतान्तर प्रायः सभी चीजों में हैं --सनातन जो शास्त्र हैं या ऋषि- महर्षि या आचार्य हुए हैं --सबके दरवाजे बिना ताला के हैं ,सबके विचार यथावत हैं ,सबके आहार -व्यवहार जैसा अन्दर हैं वही बाहर हैं | आज की जो संस्कृति या संस्कार हैं --वो जैसा दिखते हैं -वास्तव में अन्दर कुछ और होता है --इसलिए तर्क और कुतर्क की संभावना बढ़ जाती है | --अस्तु --हमने अपने जीवन काल में तीन पीढ़ियों के सुखद संस्कार कराये हैं | आज भी वही हूँ जो 1982 में था | हमारा रहन -सहन ,वेश -भूषा ,खान -पीन ,हाव -भाव कुछ नहीं बदले --पर देने वाले यजमान बदल गए --| मन्दिर बढियाँ बनाते हैं --पुजारी घटिया रखते हैं | विवाह में -पंडाल ,भोजन ,बैण्ड बाजा ,पहनावा सभी उत्तम दर्जे के होते हैं किन्तु --पण्डित सबसे अनुभवहीन चाहिए --जिसकी दक्षिणा सबसे कम हो | जितने भी सोलह प्रकार के संस्कार होते हैं --उसे न तो जानते हैं --अगर जानते हैं -तो ब्राहण का कोई अस्तिव नहीं होता है | अब थोड़ी ज्योतिष की भी बात कर लेते हैं --दूल्हा करोड़पति हो --कुण्डली मिलान -100 रूपये का हो ऐसा मर्मज्ञ ज्योतिषी नहीं करते हैं --ये वही लोग कर सकते हैं --जिनके पास -100 रूपये का पंचांग होगा | जिनका अपना ज्ञान होगा या जिनका अपना पंचांग होगा -वो महंगे होंगें जो लोगों को स्वीकार्य नहीं होते हैं | हमने भी बहुत ज्योतिषी की है --जानने वाले यजमान हों तो सेवा करते जाएं दक्षिणा तो यजमान की चाकरी है | मन्दिर में रहना है -यजमान की हाँ में हाँ है तो मन्दिर है अन्यथा -ये मन्दिर भगवान का कम यजमानों का अधिक होता है --इसलिए उत्तम आचार्य पंडित नहीं होते --साथ ही शिक्षाविद हैं --शास्त्रों के नियमों का पालना करते हैं --तो यजमान अज्ञानी होते हैं -जिनके पास धन तो होता है ज्ञान नहीं होता है --तो भला जो अपना हित नहीं जानते वो समाज का हित क्या करेंगें | मुझे अपने जीवन में एक भी उत्तम यजमान नहीं मिले जिनके पास धन ,मन ,तन के साथ ज्ञानी भी हों | इसका परिणाम यह हुआ हम अपने पुत्र को ज्ञानी संस्कृत में नहीं अंग्रेजी में बनाना चाहते हैं | आज हर व्यक्ति सक्षम है ,हर व्यक्ति बढियाँ खाता है ,पीता है ,उत्तम दर्जे के संसाधनों से युक्त है ---पर दान घटिया ,विद्वान घटिया ,कर्म घटिया ,आचरण घटिया ,व्यवहार घटिया ,हर व्यक्ति को अपना सुख तो दिखता है --दूसरे को सुखी नहीं देख सकता है --परिणाम -नाश की ओर जाना | ये बातें आज ही हो रही है ऐसा नहीं है --राजा -महराजाओं के जमाने भी होता था --तब ऋषि-महर्षि -तपोवन में चले जाते थे --इन्हीं तमाम बातों को देखते हुए वैराग ले लेते थे | --मेरा सिर्फ यह कहना है --ज्योतिष और कर्मकाण्ड महर्षियों की देन हैं जिसे हमें पात्र भी बनना चाहिए --दान लें दान दें ,पढ़ें और पढायें ,यज्ञ करें और करायें --अन्यथा सनातन तो रहेगा सनातनी नहीं होंगें |-----आगे की चर्चा आगे करेंगें -----ॐ आपका - -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ---ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...