घर में शिवलिंग रखें या न रखें- पढ़ें -ज्योतिषी झा "मेरठ"
घर में शिवलिंग रखें या न रखें इस बारे में लोगों के मन में बहुत से शक और
सवाल रहते हैं। घर मे सुख शांति व सकारात्मक ऊर्जा के लिए महादेव शिव के प्रतीक शिवलिंग को घर में स्थापित करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।--घर के मंदिर में रखे गए शिवलिंग का आकर हमारे अंगूठे से बड़ा नहीं होना चाहिए। शिवलिंग में जलधारा व एक नाग लिपटा हुआ होना चाहिए एवम शिवलिंग शुद्ध सोने, चांदी, स्फटिक या पारद से निर्मित होना चाहिए।--शिवलिंग की पूजा मे कभी तुलसी की पत्तियों, कुमकुम व हल्दी का प्रयोग नहीं करना चाहिए।-शिवलिंग भगवान शंकर का एक अभिन्न अंग है, जो अति गर्म है, जिस कारण शिवलिंग पर जल चढ़ाने की प्रथा प्रचलित है। मन्दिरों में शिवलिंग के उपर एक घड़ा रखा होता है जिसमें से पानी की एक-2 बूंद शिवलिंग पर गिरा करती है जिससे शिवलिंग की गर्मी धीरे-धीरे शान्त होकर उसमें से सकारात्मतक उर्जा प्रवाहित होने लगती है। -घर में शिवलिंग पर भी रखने रोज जल/दूध अर्पित करना चाहिए, ऐसा न करने पर शिवलिंग से निकलने वाली गर्म उर्जा परिवार के लोगों को खासकर महिलाओं को नुकसान पहुंचाती है। जैसे- सिर दर्द, स्त्री रोग, जोडो में दर्द, मन अशांत, घरेलू झगड़े, आर्थिक अस्थिरिता आदि प्रकार की समस्यायें घर में बनी रहती है।---शुद्ध पारद शिवलिंग दर्शन मात्र से ही मोक्ष प्राप्त होता है इसके घर में रखने मात्र से ही सुयश, आजीविका में सफलता, सम्मान, शांति प्राप्त होती है | पारद पूर्ण जीवित धातु है. शुद्ध पारद हाथ मे लेने से स्पंदन का आभास होता है--|-ज्योतिष सम्बंधित कोई भी आपके मन में उठने वाली शंका या बात इस पेज में---https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut
सवाल रहते हैं। घर मे सुख शांति व सकारात्मक ऊर्जा के लिए महादेव शिव के प्रतीक शिवलिंग को घर में स्थापित करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।--घर के मंदिर में रखे गए शिवलिंग का आकर हमारे अंगूठे से बड़ा नहीं होना चाहिए। शिवलिंग में जलधारा व एक नाग लिपटा हुआ होना चाहिए एवम शिवलिंग शुद्ध सोने, चांदी, स्फटिक या पारद से निर्मित होना चाहिए।--शिवलिंग की पूजा मे कभी तुलसी की पत्तियों, कुमकुम व हल्दी का प्रयोग नहीं करना चाहिए।-शिवलिंग भगवान शंकर का एक अभिन्न अंग है, जो अति गर्म है, जिस कारण शिवलिंग पर जल चढ़ाने की प्रथा प्रचलित है। मन्दिरों में शिवलिंग के उपर एक घड़ा रखा होता है जिसमें से पानी की एक-2 बूंद शिवलिंग पर गिरा करती है जिससे शिवलिंग की गर्मी धीरे-धीरे शान्त होकर उसमें से सकारात्मतक उर्जा प्रवाहित होने लगती है। -घर में शिवलिंग पर भी रखने रोज जल/दूध अर्पित करना चाहिए, ऐसा न करने पर शिवलिंग से निकलने वाली गर्म उर्जा परिवार के लोगों को खासकर महिलाओं को नुकसान पहुंचाती है। जैसे- सिर दर्द, स्त्री रोग, जोडो में दर्द, मन अशांत, घरेलू झगड़े, आर्थिक अस्थिरिता आदि प्रकार की समस्यायें घर में बनी रहती है।---शुद्ध पारद शिवलिंग दर्शन मात्र से ही मोक्ष प्राप्त होता है इसके घर में रखने मात्र से ही सुयश, आजीविका में सफलता, सम्मान, शांति प्राप्त होती है | पारद पूर्ण जीवित धातु है. शुद्ध पारद हाथ मे लेने से स्पंदन का आभास होता है--|-ज्योतिष सम्बंधित कोई भी आपके मन में उठने वाली शंका या बात इस पेज में---https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें