ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023

मेरा" कल आज और कल -पढ़ें -- भाग -37 -ज्योतिषी झा मेरठ


 


"मेरा" कल आज और कल -पढ़ें ?--- भाग -37 -ज्योतिषी झा मेरठ

2014 --नेट की दुनिया इतनी सरल भी नहीं थी | 2 जी से 3 जी हो गयी --अब लिखने में सरलता थी -232 साइडों पर पहुंचे | कई बार उदास हुए ---ऐसा लगा कि आगे नहीं बढ़ सकते हैं --कई ऐसी साइडें आज भी हैं जिन पर मेरी पहुंच नहीं है --वहां फी सेवा लिखी हुई है --पर एक काम अच्छा हो गया था जो हम भी नहीं जानते थे --वहाँ यह लिखा हुआ है इस लिंक पर पधारें --सबकुछ तो है किन्तु --लिंक उपलब्ध नहीं है | फ्री सेवा में लिप्त रहता था ---इस सेवा की वजह से --बड़े दूर -दूर के लोग मुझसे मिलने आते थे | एक व्यक्ति बिहार निवासी मेरठ पल्लवपुरम में रहते हैं --बड़े ऊचे पद पर आसीन हैं --सिर्फ यह देखने आये --जो काम हम जैसे लोग नहीं कर पाये वो आप छोटे से शास्त्री कैसे करते हो | --मानो उठना गिरने के लिए होता है --और गिरना उठने के लिए --सो मैं कई बार गिरा और फिर स्वयं ही उठा भी | हमारे ब्लॉगर को पढ़ने वाले कई लाख लोग रहे --सबसे ज्यादा अमेरिका के --वह ब्लॉगर आज भी उपलब्ध है पर वहां अब लिखना नहीं होता है | ---मैं कुछ बातों को बाल्य्काल से ही जनता हूँ --मेरी कुण्डली पिताजी एक आचार्य के पास गए थे --तब मेरी उम्र --8 वर्ष थी --उन्हौनें कहा था एक दिन राजा बनेगा --फिर कभी पिताजी ने न तो कुण्डली दिखाई न ही कोई उपचार कराये | एकबार मैं आश्रम लगमा बिहार में, खुद हमने आचार्य से निवेदन किया तो बोले तुम एक दिन राजा की तरह होंगे --तब राहु की दशा चल रही थी उम्र थी --16 वर्ष --न उपचार कर पाया न ही ठीक से समझ पाया क्योंकि दरिद्र की सीमा से भी नीचे था | एकबार मेरठ में श्री जगदीश आचार्य थे --उनसे निवेदन किया कुण्डली देखने हेतु --बोले 3 भवन होंगें और शीग्र एक भवन का योग है -------तब मैं पराधीन जीवन --जात्तीबाड़ा मेरठ में जी रहा था --दो कन्या भी थी --यकीन नहीं आया न ही उपचार किये तब उम्र थी --26 वर्ष | --ध्यान दें --ज्योतिष में योग को बिरले ही जानते हैं योग क्या होता है --पर इसके लिए उपचार और समय जरुरत होती है | हमलोग कुण्डली दिखाते तो हैं किन्तु निदान नहीं करते साथ ही समय की प्रतीक्षा नहीं करते हैं | --2014 -मेरा अन्तिम सर्वोत्तम सुखद वर्ष था --जाते -जाते --एक और भवन का योग बना --यह भवन छोटी बेटी की उत्तम शादी हो इसके लिए लिया --पर होनी को कौन टालता है | मेरी कुण्डली में शनि की दशा शुरू हुई --सर्वप्रथम रोग और शत्रुता मिलनी थी ---इसकी चर्चा अगले भाग में करूँगा |---ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...