ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023

मेरा" कल आज और कल -पढ़ें - भाग -36 -ज्योतिषी झा मेरठ


 


"मेरा" कल आज और कल -पढ़ें ?--- भाग -36 -ज्योतिषी झा मेरठ

2014 -अब हम कुछ और नया ज्योतिष की दुनिया में करना चाहते थे | शेयर बाजार के आलेख ,देश -विदेशों के आलेख ,विश्व के प्रमुख राजनीति हलचल पर ज्योतिष की नजर ,वार्षिक राशि फल ,भारत के राज्यों का प्रभाव और सरकार ---इन तमाम आलेखों से लोग मुझे सम्मान देते गये --और मैं आगे बढ़ता रहा | एक देश है साईप्रस --यहाँ से 21 हजार रूपये मिले --एक पंजाब के रहने वाले थे --उनके द्वारा | सबसे ज्यादा धन अमेरिका से मिला ,ब्रिटेन ,आस्ट्रेलिया ,कनाडा ,तिब्बत से भी पैसे मिले | भारत में प्रथम भूमि धन प्रदान करने वालों में- मध्यप्रदेश सबसे पहला राज्य था | दिल्ली ,उत्तर प्रदेश ,उत्तराखण्ड ,कर्नाटका ,ओडिसा ,राजस्थान ,पंजाब ,हरियाणा ,कलकत्ता,महाराष्ट्र ,गुजरात ये धन देने वाले प्रमुख राज्य रहे | --जहाँ मैं बिहार से हूँ --सबसे बाद में किन्तु सबसे ज्यादा धन इस राज्य के लोगों से ही मिला | ऐसा नहीं है हमलोग अमेरिका का नाम सुनते हैं तो अमीरी दिल के भी है --बहुत से देश ऐसे रहे जो केवल फ्री सेवा चाहते थे --जापान ,रूस ,चीन ,ब्रिटेन ,अमेरिका,जर्मन ,कनाडा ,नेपाल ,पाकिस्तान ,सऊदीअरब ,ओमान ,ईराक -ईरान ---और भी बहुत से देश रहे --पर मुझे तो फ्री सेवा देनी थी --क्योंकि विज्ञापन में धन लगाने से बेहतर किसी व्यक्ति की सेवा मुझे उचित लगता था | ---एक व्यक्ति हरिद्वार से ऐसे थे --न सुन सकते थे न ही बोल सकते थे पर लिख सकते थे --उन्हौनें 1100 दिए --लिखकर बताया मृत्य कब होगी बतायें ---हमने लिखकर दिया --आगे संपर्क नहीं हुआ | पर मुझ से स्नेह बहुत करते थे --कईबार पति -पतनी की जब फोटो देखते थे --तो सदा लिखकर अपना आशीषदेते थे --ऐसा लगता था मानों मेरे पिता थे | नेट की दुनिया ने मुझे सबकुछ अपने आप सिखाया --कभी -कभी लगता है --नेट नहीं होता तो शायद केवल मेरठ तक सीमित होते --पर यह मेरा भाग्य है --यह ईस्वर की कृपा है लाखों लोगों की जनमपत्री देखने के बाद मेरा तजुर्बा बहुत बढ़ गया | अब मैं इतना परिपक्व हो गया कि मुझे केवल जन्मपत्री देखने से ज्ञात हो जाता है --सामने वाले को क्या जानकारी चाहिए ,सामने वाला सच बोलता है या झूठ यह भी ज्ञात हो जाता है | ---पर कहते हैं ---समय की अपनी गति होती है --मेरा हरा- भरा परिवार का सुख समाप्त होने वाला था | मेरे जीवन में --2014 --अगस्त के बाद शनि की दशा शुरू हुई --19 वर्ष चलेगी | --शनि नीच का भाग क्षेत्र में है ---पराक्रम क्षेत्र में बृहस्पति हैं --भाग्य तो फिर भी सबल था --पर भाई -बन्धुओं का स्नेह समाप्त होना था ,प्रभावक्षेत्र कमजोर होना था ,रोग से पीड़ित होना था --अनन्त शत्रुओं का सामना करना था | --जिस भार्या के बल पर सम्पूर्ण सुख मिले वही वही समाप्त होना था | ---आगे की परिचर्चा आगे करेंगें ---ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...