ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023

मेरा" कल आज और कल -पढ़ें -31--ज्योतिषी झा मेरठ


 


"मेरा" कल आज और कल -पढ़ें ?- -{31}--ज्योतिषी झा मेरठ
---2013 -श्रीयदुवंश गंगा पत्रिका और तेज दैनिक समाचार पत्र -के संपादक श्री निखिल शर्मा -टीकमगढ़ -मध्यप्रदेश के हैं --आपने पत्रकार तो बनाया ही साथ ही साथ मेरे आलेख जो पाक्षिक भविष्यवाणी निरन्तर -2010 से आजतक लिखता रहता हूँ --इन आलेखों को निःशुल्क प्रसारित करते रहे --इस उपकार के लिए पुनः एकबार आभार व्यक्त करता हूँ | अब हम न तो समाचार पत्र में आना चाहते थे न ही चैनलों पर --केवल वो बिना विज्ञापन और खुद की कोशिश से आगे बढ़ना चाहते थे ---अस्तु --अब हम नेट की दुनिया को ठीक से समझने लगे | अब कंप्यूटर की जगह लेपटॉप से काम चलने लगे | मेरी फ्री ज्योतिष सेवा सम्पूर्ण विश्व में प्रायः पहुंची सिर्फ श्रीलंका और बंगलादेश को छोड़कर | हिन्दी भाषी लोग जहाँ भी और जिस देश में थे सेवा अवश्य लेनी चाही और ली भी | सबसे पहली सेवा बिडियो कॉल पाकिस्तान से थी लेने वाली लखनऊ की थी | इस सेवा की सबसे पहली रोचक जानकारी अमेरिका वाशिंगटन से श्रीमती सुनीता अरोड़ा द्वारा मिली जो मुझको आगे बढ़ने की प्रेरणा दी | ये रहने वाली दिल्ली से थीं | हमारी सेवा इसलिए आगे बढ़ रही थी --क्योंकि यह सेवा सादगी और सच्ची थी | कोई भी व्यक्ति फ़ोन से सेवा ले सकता था साथ ही उस समय हमारे ज्योतिष के जो भी आलेख होते थे उन आलेखों को जो भी पढ़ते थे उनके दिलो में प्रति अत्यधिक श्रद्धा हुआ करती थी | जिस प्रकार से राहु की महादशा काल 1980 से 1998 तक थी ,राहु सप्तम भाव में लग्न में सूर्य ,मंगल केतु एक साथ थे इनके प्रभाव से अत्यधिक यातना झेलनी पड़ी --ठीक इसी प्रकार से 1998 से 2014 तक गुरु की दशा रही -गुरु तृतीय भाव में होने से उत्तम दाम्पत्य सुख मिला ,संतान मिली ,शिक्षा का लाभ भी मिला, भाग्योदय भी हुआ ,तीन भवनों के सुख भी मिले ,दो वाहन भी लिये | अगर परिजनों का दुःख मिला तो इसकी वजह जहाँ गुरु कुण्डली में होते हैं वहाँ हानी होती है | हमने राहु की दशा में जितने कष्ट सहे ,गुरु दशा में उतने ही सुख देखे | संसार के नियम हैं सुख है तो दुःख भी है, प्रत्येक व्यक्ति को समय के साथ चलना चाहिए --हमने अपनी जीवनी इसलिए लिखी है -ताकि आप सभी ज्योतिष प्रेमियों को दुःख में जीने का साहस मिले , साथ ही सुख है तो दुःख अवश्य आयेगा | यह कहानी मेरी भले ही थी पर जीवन में हर व्यक्ति की कहानी होती है | हमने अपनी बीती हुई बातों को बताकर आपको साहस मिले यह कोशिश की है | मेरे जीवन में जो आगे होने वाला है वो भी ज्योतिषी होने के नाते जानते हैं | ध्यान दें --ज्योतिष एक दर्पण है जिसमें अपनी छवि दिखती है किन्तु ठीक करने के लिए----------------प्रत्येक व्यक्ति को कर्मकाण्ड का ही सहारा लेना होता है | अतः जीवन का सही लाभ माता पिता और गुरुजनों के सही दिशा निर्देश से ही संभव है अन्यथा आना -जाना बना रहता है पर कुछ लाभ नहीं मिलता है | मेरे जैसा अनपढ़ व्यक्ति की क्या कहानी हो सकती है | जो शिक्षा मुझे बाल्यकाल में मिलनी चाहिए थी वो शिक्षा का समय जब हम 32 के हुए तब आया | मैं भले ही कहीं विदेश नेपाल को छोड़कर नहीं गया पर मेरे अनन्य भक्त सम्पूर्ण विश्व में हैं इनकी वजह से मुझे ऐसा लगता -रहता है जैसे सभी मेरे परिजन ही हैं | मुझको भले ही नौकरी नहीं मिली पर मेरा जीवन ठीक से कट रहा है --इससे बड़ी कृपा और क्या हो सकती है | मुझ जैसे दरिद्र को सभी प्रकार के सुख मिले इससे बड़ी कृपा और क्या हो सकती है | --मैं केवल सभी ज्योतिष प्रेमियों से इतना कहना चाहता हूँ धर्मो रक्षति रक्षकः --अगर आप धर्म की रक्षा करेंगें तो धर्म भी आपको दोनों हाथों से गोद उठायेगा | -----आगे की 2014 से शनि की दशा शुरू हुई जिसकी भी अनन्त बातें सुनाऊंगा -रोचक और प्रेरणायी होगी ----ॐ ----आपका -खगोलशास्त्री झा मेरठ --ज्योतिष से सम्बंधित सभी लेख इस पेज https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut में उपलब्ध हैं |

कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...