ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

बुधवार, 4 अक्टूबर 2023

मेरा" कल आज और कल -पढ़ें -भाग -26-ज्योतिषी झा मेरठ



"मेरा" कल आज और कल -पढ़ें ?--भाग -{26}-ज्योतिषी झा मेरठ

2010- में --ऑरकुट पर निःशुल्क ज्योतिष सेवा एकबार की शुरुआत की थी जो आज तक चल रही है | ---अस्तु --नेट की दुनिया उत्तम भी है और अधम भी, केवल ये व्यक्ति की सोच पर निर्भर करती है कि आप क्या चाहते हैं | मेरे जैसा साधारण द्विज या कर्मकाण्डी ब्राह्मण को क्या मिलता --तो सोचने लगे -क्यों न अपने हृदय में जो मन्त्र हैं या ज्ञान है उनको लिखें | इससे दो बातें होंगीं पहली -फ्री सेवा देकर आप किसी व्यक्ति के ह्रदय में तभी समा सकते हैं जब आप वस्तुतः सत्य बातों को उकेरने की कोशिश करेंगें | दूसरी बात- बाल्यकाल से जब भी शिक्षा मिली केवल बोलने की मिली तो लिखना भी सीख जायेंगें | --ध्यान दें -कम्प्यूटर के न तो कोई गुरु मिले न ही वेसिक शिक्षा ही ली हमने अतः टाईपिंग मुझको आज भी नहीं आती है --पर हम लिखने में सक्षम हैं -हाँ तरीके से नहीं लिख पाता हूँ इस बात का मुझको खेद है |उस समय गूगल टॉक था लोगों से बातें बहुत होती थीं | दोस्त भी बड़े सभ्य होते थे ,आज भी उन दोस्तों में से कुछ दोस्तों का प्रेम मिलता रहता है | उस समय केवल ऑरकुट पर हिन्दी लिखने की सुविधा थी जो मुझ जैसे हिन्दी भाषी व्यक्ति को मिली | हमने कम से 500 लेख लिखे जो थे तो छोटे पर बड़े काम के थे --इन लेखों और सेवा के प्रभाव से केवल तीन मास में एक हजार दोस्तों की संख्या पूरी कर ली | एक दिन हमने देखा एक जेल का कैदी कोई व्यक्ति मुझको लिखा -श्रीमान आपके लेखों को नित्य पढता हूँ कभी मेरे जैसे व्यक्ति के बारे में भी लिखें | यह मुझको भी पत्ता नहीं था कि हम ब्लॉगर में जो लिखते हैं वो सभी पढ़ते हैं-इसका असर यह हुआ हम पहली बार समझें नेट की दुनिया में आप अपनी कला को ब्लॉगर के द्वारा जन -जन तक पहुंच सकते हैं वो भी निःशुल्क | फिर क्या था -हमने ब्लॉगर को तमाम लिंकों से सजाया साथ ही कोशिश करते रहे और हम क्या कर सकते हैं | यहाँ हमने -1000 आलेख लिखे | घीरे -धीरे नेट की दुनिया को समझने लगे | 2011 में हम पहलीबार फेसबुक पर आये | उस समय फेसबुक पर अच्छे लोग हुआ करते थे भारत के --अच्छे से मतलब एक दिन में बिना निमंत्रण दिए बहुत दोस्त बनते थे साथ ही सबकी प्रोफाइल सही होती थी इतना ही नहीं सक्षम व्यक्ति ही ज्यादा होते थे -हम जैसे अनपढ़ नहीं होते थे | अनपढ़ का अभिप्राय अंग्रेजी विहीन | यहाँ मेरा प्रभाव कैसे बढियां बने इसके लिए हमने चैटिंग से सेवा शुरू की --हम पूछते थे ज्योतिष की जानकारी चाहिए -वो बोलते थे जी जरूर -भविष्य बताएं हम लिखकर सेवा उन तक पंहुचाते थे | पर दिक्क्त थी सभी लोग या तो नेपाल ,बांग्लादेश ,--पाकिस्तान ,या जो भारतीय थे वो सभी दूर देश में रहते थे | साथ ही यह सेवा मुझको खलने लगी कई -कई बार एक ही व्यक्ति सेवा लेने लगे | आगे की कथा की चर्चा आगे करेंगें | |---आपका -खगोलशास्त्री झा मेरठ --ज्योतिष से सम्बंधित सभी लेख इस पेज https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut में उपलब्ध हैं |

कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...