ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

रविवार, 24 सितंबर 2023

2019 में महाभाग श्रीमोदीजी "भारत "यह के लिए लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '


 2019 में भारतीय जनता पार्टी -महाभाग श्रीमोदीजी "भारत "यह  के लिए लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '

 



भारतीय जनता पार्टी -महाभाग श्रीमोदीजी "भारत "2019 में प्रभाव -पढ़ें ?---सम्वत २०७६ अर्थात -{सन 2019 +1920 का पूर्व भाग }देश में सत्तासीन सबसे बड़ा दल भाजपा पूर्व की तरह नूतन वर्ष 2019 में भी सम्पूर्ण देश में प्रभावी रहेगी | महाभाग श्री मोदीजी का जन्म विवरण -17 /09 /1950 दिन रविवार प्रातः 11/00 बजे मेहसाणा गुजरात प्रान्त है | आपकी जन्मकुण्डली की बात कई वर्षों  से लिखने की कोशिश करता रहता हूँ ,एकबार फिर से कोशिश कर रहा हूँ अभी आपकी कुण्डली के अनुसार 1 /03 /2019 से 29 /09 /2019 तक केतु का अंतर रहेगा यह केतु एकदश भाव में हैं ,जब चंद्र में राहु का अंतर 29 /04 /2013 से 29 /10 /2014 तक था तो आपका राज्य  से केन्द्र की ओर गमन हुआ ,पंचम भाव में स्थित राहु ,चलने  की क्षमता स्वतः ही प्रदान करता है और आपको सशक्त व्यक्ति भी बनाया | अब केतु आय भाव में है यह फिर से अनायास सत्तासीन भी करा सकता है | ----अस्तु --हमने पूर्व कुछ बातों का उल्लेख किया था शनि +शुक्र की युति राजकाज में उत्तरोत्तर वृद्धि करेगा --प्रायः होता भी यही आया है | आपकी और श्री राहुलजी की कुण्डली के पंचम भाव स्थिति राहु तार्कित क्षमता स्वतः ही प्रदान करता है | अगला चुनाव भी बौद्धिक क्षमता के अनुसार ही लड़ा जायेगा -तर्क और वितर्क को बढ़ावा देगा अतः स्वतः ही क्षण मात्र में निर्णय लेने की आपको क्षमता रहती है सो लाभ मिलेगा | ----अगला चुनाव मोदी बनाम राहुलगांधी --समीकरण के अनुसार लड़ा जायेगा | राजनीति का परिणाम तो भविष्य के गर्व में छुपा रहस्य है किन्तु ज्योतिष वह शास्त्र है जिससे होने वाली तमाम बातों को जाना जा सकता है | कुछ घटिक घटनाएं -आरोप -प्रत्यारोप लगते रहे ,अविश्वास प्रस्ताव की मार झेलनी पड़ी ,न्यायपालिका और विधायिका में टकराव ,नोटबन्दी को विपक्षी पार्टियों ने गलत बताया ,जी ,एस ,टी लागू की तब भी खूब उधम मचाया और न जाने कितने विरोधियों के नाटक देखने को मिले ,किन्तु सब बेकार साबित हुए | आपकी कुण्डली में स्थित राजयोग के कारण आपका वर्चस्व बढ़ता ही गया | स्वदेश की अर्थव्यवस्था को बल मिला ,देश -देशान्तरों में सुदृढ़ता पूर्वक देश की साख कायम हुई है | समस्त भारतवासी अपने को गौरवान्वित महसूस करने लगे | भौतिक विकास के संसाधन तेजी से बढ़ते गए और न जाने कितने जनहित के काम देश में हुए हैं | ऊँच -नीच का तथा जातिवाद ,सम्प्रदायिबाद के घुले हुए विष का असर भी कुछ कम हुआ है | श्रीमोदीजी ने केवल विकास को उच्च शिखर पर ले जाने तथा दिनचर्या सुधारने का कार्य किया है | विदेशी कूटनीति में सफलता प्राप्त की है | विदेशों में योग की विजय पताका फहराई ,जिससे बल पौरुष को संबल मिला और सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय सिद्ध हुआ है | --आपके बारे में एक ही  बात कहना चाहता हूँ --कुछ लोग राजा के घर जन्म लेकर राजा होते हैं तो आप जैसे लोग निर्धन के घर जन्म लेकर केवल कर्म को सार्थक मानकर जीते हैं अतः आप कर्मक्षेत्र के राजा हैं आपकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती है |  -- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut


कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...