2019 में "यह " श्रीआदित्यनाथ योगी {मुख्यमन्त्री -उत्तर प्रदेश }के लिए लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '
श्रीआदित्यनाथ योगी {मुख्यमन्त्री -उत्तर प्रदेश }2019+20 "-------------------------------------------------------उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमन्त्री -श्री आदित्यनाथ योगी जी का प्राप्त विवरण के अनुसार -जन्म -12 /06 /1972 सन में गढ़वाल "उत्तराखण्ड प्रदेश " में हुआ | लग्नेश सूर्यदेव जन्मपत्रिका के दशम भाव स्थित हैं | नवमेश मंगल दशम भाव के स्वामी शुक्र के साथ मिथुन राशि में स्थित होकर राजयोग का निर्माण कर रहा है | श्री योगीजी फरवरी 2017 तक एकादश के स्वामी बुध की महादशा काल को भोगा जो अशुभ महादशा का समय था | इस महादशा की समाप्ति होते ही सिंहासन पर आरूढ़ हुए | अस्तु ---श्री योगीजी जनवरी 2019 से चन्द्रमा के अन्तर काल को भोगने शुरू किये हैं साथ ही राहु और पंचमेश गुरु के प्रत्यन्तर में श्री योगीजी आगामी लोकसभा के चुनाव प्रचार को भी देखेंगें | उस समय आपकी कुण्डली में सूर्य गोचर में अपनी उच्च राशि में होंगें | अतः सफलता अवश्य आपको मिलेगी | -ये बात पहले ही लिख चूका हूँ | आगे अगस्त्य 2019 से जनवरी 2020 तक का समय आपके लिए संघर्ष भरा किन्तु उत्तम रहेगा रहेगा | ---आपकी कुण्डली की विशेष बात ---भले ही भारतीय सिंहासन पर अभी आरूढ़ हुए हैं किन्तु आपका राजयोग उत्तम दर्जे का है -आगे विशेष लाभ देगा | ज्योतिष और कर्मकाण्ड के आलेखों को निःशुल्क निरन्तर पढ़ते रहें |--ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें