2019 में "यह "उत्तर प्रदेश" के लिए लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '
उत्तर प्रदेश का प्रभाव -2019+20 में पढ़ें ?झा "मेरठ "----------------------------------------------------------
"भारतीय प्रान्त "उत्तर प्रदेश " का नूतन साल 2019+20 यानि सम्वत -२०७६ में प्रभाव की बात करें- ज्योतिष की दृष्टि में तो --उत्तर प्रदेश की प्रभाव राशि धनु है | उक्त राशि के स्वामी बृहस्पति {गुरुदेव }वर्ष पर्यन्त बृश्चिक राशि और धनु राशि में ही भ्रमण करेंगें | साथ ही शनिदेव भी धनु राशि में भ्रमण कर रहे हैं | आगे -राहुदेव की नजर भी धनु राशि पर ही रहेगी | --अस्तु --यह नूतन 2019 वर्ष "उत्तर प्रदेश की राजनीति --धर्म ,न्यायपालिका ,और राजनेताओं के आपसी वैचारिक मतभिन्नता में ही व्यतीत करेगी | उत्तर प्रदेश में महागठबन्धन का असर सिमित ही रहा यह मैं लिख चूका हूँ | राष्ट्रीय राजनैतिक दल एकजुट होकर देश में सफलता प्राप्त नहीं कर पायेंगें | लोकसभा के चुनावो के परिणाम भाजपा के पक्ष में ही रहेंगें |यह बात भी सच हुई है | यातायात और शिक्षा के क्षेत्र में यह प्रदेश अभूतपूर्व प्रगति करेगा | इस नूतन 2019 वर्ष में राज्य के लिए कानून व्यवस्था हुए सुरक्षा एक बड़ा संकट सा दिखेगा | ग्रह चाल के अनुसार किसी बड़े आतंकी आक्रमण या सांप्रदायिक तनाव की समस्या से भी इस प्रदेश को जूझना पड़ेगा | नूतन सम्वत २०७६ यानि 2020 के मार्च तक शासन पक्ष के लिए उत्तम नहीं रहेगा --क्योंकि धर्म से विशेष अधर्म का प्रभाव रहेगा | - ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें