2019 में यह श्रीमती प्रियंका वाड्रा जी के लिए लिखा था --पढ़ें --ज्योतिषी झा "मेरठ '
श्रीमती प्रियंका वाड्रा जी का प्रभाव -2019 +20 -पढ़ें ?{ज्योतिष विशेष }---------------------------------------"श्रीमती प्रियंका वाड्रा {गांधीजी }की प्राप्त जानकारी के अनुसार जन्म -12 /01 /1972 की रात्रि 1 /59 पर नव दिल्ली में हुआ | तदनुसार तुला लग्न की कुण्डली का आकलन करने से अनुभव होता है ---25 /02 /2008 से केतु की महादशा 25 /02 /2015 तक चली । अब शुक्र की महादशा चल रही है जो 25 /02 /2035 तक चलेगी । प्राचीन ग्रहों की बात करें तो केतु का कर्म भाव में बैठना और कर्मेश का धन भाव में नीच होकर बैठना -श्रीमति प्रियंका वाड्रा गांधीजी को झकझोर कर रख दिया -धन ,मन एवं कर्म के साथ -साथ सम्पदा क्षेत्रों में । किन्तु 25 /02 /2015 से शुक्र की महादशा में शुक्र का अंतर 2 /06 /2018 तक चला जो -इनको मानसिक प्रसन्नता एवं बौद्धिक क्षमता का लाभ प्रदान किया | ---अस्तु ---यद्यपि ---श्रीमति प्रियंका वाड्रा गांधीजी कूटनीति में निपुन ,शत्रुओं का संहार करने में सक्षम -एवं सक्षम प्रशासक कार्य करने में सक्षम है ,फिर भी अर्थात -संवत -2072 +73 +7 4 +75 यानि सन 2015 +16 +17+18 +19 तक "प्रियंका को लाओ ,कांग्रेस बचाओ " --का नारा बुलन्द करने में सक्षमता नहीं मिली न ही मिलेगी | कारण -चन्द्रमा -कर्मेश का द्वितीय भाव में नीच होना उचित योग नहीं है । साथ ही भाग्येश -बुध +गुरु +सूर्य एकसाथ तृतीय भाव में हैं --अतः उपयुक्त समय के साथ ही राजनीति में प्रवेश उचित रहेगा । यह समय आगे आयेगा -20 +21 में ---सबसे बड़ी बात कि शुक्र की महादशा चल रही है जो स्वास्थ की पीड़ा देगी साथ ही मन को स्थिर रखने में सहायता करेगी और त्रिकोण में होने से राजनीति का भी लाभ देगी --इसका अर्थ यह हुआ नहीं चाहते हुए भी राजनीति में सजग होना पड़ेगा जिसका कुछ लाभ भी मिलेगा ।- दोस्तों श्रीमती प्रियंकाजी की कुण्डली में व्यवसाय का सर्वोत्तम योग है साथ ही राजनीति कोई नई नहीं चीज नहीं है,श्रीमती प्रियंका महोदय वैसे ही भाग्य की धनि हैं राज परिवार में जन्म हुआ और जन्मजात ही राजनेत्री हैं , ,जैसा कि हम बार -बार लिखते रहते हैं ,श्री राहुल गांधीजी की कुण्डली में सर्वत्र विजय लिखी है किन्तु दिल्ली में नहीं इसका अभिप्राय यह हुआ श्रीमती प्रियंका दी राज सिंहासन पर विराजमान आगे चलकर हो सकती हैं और इससे श्री राहुलजी को आगे धक्का भी लगेगा | परन्तु अभी राजयोग यानि सत्ता पर आसीन का अल्प योग ही है ।----------------प्रत्येक राशियों के 2022+23 का राशिफल फ्री जानने हेतु इस लिंक- https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut पर पधारें -----भवदीय निवेदक ---खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा "मेरठ ,झंझारपुर और मुम्बई

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें