श्रीमती प्रियंका"वाड्रा'जी को राजनीति में सफलता मिलेगी- पढ़ें- ज्योतिषी झा "मेरठ "
श्रीमती प्रियंका "वाड्रा "गांधीजी का जन्म प्राप्त विवरण के अनुसार -12 /01 /1972 की रात्रि 01 /59 पर नव दिल्ली में हुआ । तदनुसार तुला लग्न की कुण्डली का आकलन करने से अनुभव होता है ---25 /02 /2008 से केतु की महादशा 25 /02 /2015 तक चली । अब शुक्र की महादशा चल रही है जो 25 /02 /2035 तक चलेगी । प्राचीन ग्रहों की बात करें तो केतु का कर्म भाव में बैठना और कर्मेश का धन भाव में नीच होकर बैठना -श्रीमति प्रियंका वाड्रा गांधीजी को झकझोर कर रख दिया -धन ,मन एवं कर्म के साथ -साथ सम्पदा क्षेत्रों में । किन्तु अब 25 /02 /2015 से शुक्र की महादशा में शुक्र का अंतर 2 /06 /2018 तक चला ,इस अवधी में -इनको मानसिक प्रसन्नता एवं बौद्धिक क्षमता का लाभ प्रदान किया । ------अस्तु ---यद्यपि ---श्रीमति प्रियंका वाड्रा गांधीजी कूटनीति में निपुन ,शत्रुओं का संहार करने में सक्षम -एवं सक्षम प्रशासक कार्य करने में सक्षम है ,फिर भी अभी अर्थात -संवत -2072 +73 यानि सन 2015 +16 +17 तक "प्रियंका को लाओ ,कांग्रेस बचाओ " --का नारा बुलन्द करने में सफलता नहीं मिली । कारण -चन्द्रमा -कर्मेश का द्वितीय भाव में नीच होना उचित योग नहीं है । साथ ही भाग्येश -बुध +गुरु +सूर्य एक साथ तृतीय भाव में हैं | अब श्रीमती वाड्रा जी के लिए राजनीति का उपयुक्त समय चल रहा है --अतः उपयुक्त समय के साथ ही राजनीति में प्रवेश का उचित व्यक्तिगत लाभ मिलेगा । -----सबसे बड़ी बात कि शुक्र की महादशा चल रही है जो स्वास्थ की पीड़ा देगी साथ ही मन को स्थिर रखने में सहायता करेगी और त्रिकोण में होने से राजनीति का भी लाभ देगी --इसका अर्थ यह हुआ नहीं चाहते हुए भी राजनीति में सजग होना पड़ेगा जिसका कुछ लाभ भी मिलेगा । ---दोस्तों श्रीमती प्रियंकाजी की कुण्डली व्यवसाय का सर्वोत्तम योग है साथ ही राजनीति कोई नई नहीं चीज नहीं है परन्तु राजयोग यानि सत्ता पर आसीन का अल्प योग ही है । -- ॐ |--ज्योतिष सम्बंधित कोई भी आपके मन में उठने वाली शंका या बात इस पेज मे https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut उपलब्ध हैं और लिखने की अथक कोशिश करते रहते हैं -आप छात्र हैं ,अभिभावक हैं ,या फिर शिक्षक परखकर देखें साथ ही कमियों से रूबरू अवश्य कराने की कृपा करें .|आपका - ज्योतिषी झा "मेरठ -झंझारपुर ,मुम्बई"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें