ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

मंगलवार, 5 मार्च 2024

ज्योतिष कक्षा पाठ -35 -मेष राशि का स्वभाव और प्रभाव -पढ़ें -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ


मेष राशि  का स्वभाव और प्रभाव की बात करें --ठीक से  अनुभव करें --

यह राशि मानव शरीर के शीश पर निवास करती है | यह अदम्य साहस ,शौर्य और बल -विक्रम का प्रतीक बनकर बलिदान और ओज की सृष्टि करके पुरुष को निर्भीकता और दृढ़ता की ओर ले जाती है | इसका रक्तवर्ण है ,तरुण अवस्था है ,यह पूर्व दिशा में निवास करती है | इसके मधुर स्पर्शन से धातु व अन्न का सर्जन होता है | यह अग्नितत्व के लिए विख्यात है | यह रात्रि में बली रहती है | इसकी जाति क्षत्रिय है | गुण रजोगुण है | विषम होने के कारण यह स्वभाव से क्रूर ,चपल और अटूट है | 

---विषुवत रेखा सन्निकट उत्तर में 12 डिग्री पर स्थित होने के कारण इसके प्रभाव में आने वाला मानव तेजपुंज और बलिष्ठ होता है | वह आतंकित और भयावह वातावरण से भयभीत नहीं होता | मनोबल बटोर कर समाज का प्रतिनिधित्व करता है | 

---भरणी और कृतिका नक्षत्र के आधारभूत यह राशि मस्तिष्क में प्रभुता की भावना प्रादुर्भाव करती है और उच्च गति की ओर जाने का सतत प्रयत्न करती है | यह राशि नववर्ष की प्रेरक शक्ति को सृष्ट करके अपने कृतित्व और व्यक्तित्व को गतिवान बनाती है | इसका अनुगामी उच्चपद और शासन का आकांक्षी और क्रांतिकारी अग्रदूत होता है | 

---नराशय ,पराभव और अभावों से उठकर मध्यान्ह सूर्य के समान अंगराई लेता है और विश्व का अभिनंदनीय पुरुष बनकर अंगारों से खेलता है | संघर्षों से पल्ल्वित होता है | इसका अनुयायी अड़ियल और दुराग्रही होता है | --भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com


कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...