ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

मंगलवार, 9 जनवरी 2024

विरोधकृत" नवसंवत 2018 -२०७५ -कभी यह आलेख लिखा था -ज्योतिषी झा मेरठ


 संवत -२०७५ यानि सन -2018 /19 का पूर्व भाग तक | को ज्योतिष ग्रंथों में "विरोधकृत "नामक संवत कहा गया है | इस संवत के बारे में जानने से पूर्व इस प्रमाण को देखें -"खण्ड वृष्टिर्भवेद्देवि सस्य -हानिश्च जायते ,कोंकणे मध्य देशेषु विरोधशचाहि -मण्डले "----अर्थात -जैसा नाम वैसा ही प्रभाव देखने को मिलेगा |अस्तु --देश में कहीं वर्षा ,कहीं सूखा या अकाल जैसी स्थिति होगी | कहीं खड़ी फसलों को नुकसान होगा तो कहीं बाढ़ से भयंकर जनधनहानि के भी संकेत मिल रहे हैं | बिहार ,मध्यप्रदेश तथा उत्तराखंड आदि प्रदेशों में प्राकृतिक प्रकोप ,भूकम्प या प्रलयंकारी दृश्य देखने को मिलेंगें | ---ज्योतिष ग्रन्थ "वर्षप्रबोध "के अनुसार विरोधिकृत संवत २०७५ में -राजनैतिक दलों में गठबंधन परस्पर विरोध या स्वसत्ता -प्राप्ति देश हित में नहीं रहेगा | राजनीतिज्ञों के लिए 2018 /19 के पूर्वभाग तक सत्ता -लोलुपता वाला सिद्ध होगा | शासक एवं शासित में मतभिन्नता रहेगी | राजनैतिक दृश्य अजीब करवट बदलेगा ,विपक्षीदल क्षुब्द रहेंगें | परिणाम आश्चर्जनक रहेंगें | ----संवत -2075 यानि -2018 /19 के पूर्वार्ध भाग तक का राजा सूर्य होने से समयानुसार वर्षा न होने से खेती एवं फलादि को हानि होगी | अनैतिक और आपराधिक कार्य विशेष होंगें | अनेक जगह भयंकर अग्निकांडों से पशुधन -पक्षी एवं जनधन की हानि होगी | इस वर्ष दो देशों के सीमाप्रांतों पर सैन्यसंघर्ष से भयंकर अशान्ति उत्पन्न होगी | समय का बदलाव से गर्मी अत्यधिक पड़ेगी | किसी विशेष राजनीतिज्ञ या प्रतिष्ठित व्यक्ति के निधन -या हत्या से इस साल भारी शोक व्याप्त होगा ,परिणाम उत्तम नहीं होंगें क्योंकि "निधनं नृपानां के योग भी बनते हैं | ----इस साल 2075 यानि 2018 /19 में मन्त्री का पद ---इस संवत के राजा सूर्य के शत्रु शनि को प्राप्त हुआ है | अतः यह साल राजनैतिक कठिन परिस्थितियों को लेकर उपस्थित हो रहा है | विपक्षी पार्टियों दवरा सत्ता प्राप्ति के कारण महागठबंधन का गठन अंततः एक असफल प्रयास सिद्ध होगा | अतः देश हित के लिए सकारात्मक कार्य करने में सत्तारूढ़ दल ने ढील की तो जनाधार एवं जनता का विस्वास क्षीण होगा ,साथ ही परिणाम उत्तम नहीं होंगें | अतः देशहित को सर्वोच्च रखकर कार्य करना होगा | ----इस साल का सस्येश चन्द्र के होने पर अनेक जगह उचित एवं सुखद वर्षा से किसानों को दालवाना ,तिलहन आदि के व्यापारियों के लिए यह साल उत्तम रहेगा | ----विशेष बात --इस साल सूर्य -शनि के सौर जगत में राजा -मन्त्री पद पर विराजमान होने से भारत को कश्मीर ,चीन ,उत्तर कोरिया ,नेपाल और बांग्लादेश के सीमाप्रांतों पर विशेष सुरक्षा रखनी होगी |---भवदीय ----खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ ----ॐ --ज्योतिष और कर्मकाण्ड की अनन्त बातों को जानने हेतु इस लिंक पर पधारें --https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut




कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...