ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

मंगलवार, 9 जनवरी 2024

ज्योतिष की दृष्टि में विश्व की स्थिति 2018 --कभी यह आलेख लिखा था -ज्योतिषी झा मेरठ


 14 /04 /2018 को दिन में भगवान भास्कर अश्विनी नक्षत्र मेष राशि में गमन करेंगें | उस समय वृष लग्न की कुण्डली में लग्नेश शुक्र सुखेश सूर्य के साथ खर्च भाव में है साथ ही आय भाव का स्वामी गुरु के साथ सम्बन्ध बना लिया है | नववर्ष ग्रहों के चयन में शुक्र मेघपति एवं दुर्गपति चुने गए हैं | कुण्डली में केंद्र से बाहर शक्तिविहीन दुर्गेश किला की क्या रक्षा करेगा बल्कि कोई दूसरा देश जमीन हड़पने का प्रयास करेगा तो यह शुक्र उसकी मदद करेगा | --शुक्र स्वभाव से स्त्रीकारक ग्रह है सो यह तामस प्रवृति वालों की भरपूर मदद करेगा | --विश्व लग्न वृष का फलादेश के बारे में एक प्रमाण देखें ---वृषे पिपश्चि मेकालः पूर्वस्यां राजविग्रहः ,उदगधनयार्ध निष्पत्तिर्द क्षिणस्यां विकालतः "---इस "वृषप्रबोध" नामक ग्रन्थ में फलादेश लिखा है ---कि पश्चिम दिशा में काल कलवित नरसंहार यानि भारी विनाश होगा | पूर्व दिशा में -राजविग्रह होगा | उत्तर दिशा में -तूफान ,बडंबर से हानि होगी तथा दक्षिण दिशा में -अकाल पड़ेगा साथ ही स्थिति उत्तम नहीं रहेगी --विश्व की | ----एक और प्रमाण देखें --"रविसुते यदि मंत्रिणी पार्थिवा विनय संरहिता बहु दुःखदा ,न जलदा जलदा जनतापदा जनपदेषु सुखं न धनं क्वचित "-----अर्थात विश्व कुण्डली में जब वर्ष के राजा सूर्य सुख के स्वामी होकर खर्च भाव में बैठा हो ,इस वर्ष सूर्य ,शुक्र ,गुरु ,मंगल और शनि पांचों प्रमुख ग्रह त्रिक स्थान में बैठे सही नहीं हों तो सम्पूर्ण संसार की सोच में कमी आयेगी | अन्तर्राष्ट्रीय विश्व समुदाय में उग्रवाद ,अपनतव परिपूर्ण संहारात्मक प्रवृत्ति को बल मिलेगा | जहाँ -तहाँ सभी जगह चोरी ,अग्निभय अन्य बाधाएं यानि नाना प्रकार के दुःख सताएंगें | विश्व के राष्ट्रनायक सही समझ को स्वीकार नहीं करेंगें | दूसरों को दुःख देने में सुख का अनुभव करेंगें | कोई प्रभावी नायक नष्ट हो सकता है |--भवदीय ----खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ ----ॐ --ज्योतिष और कर्मकाण्ड की अनन्त बातों को जानने हेतु इस लिंक पर पधारें --https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut




कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...