ज्योतिषीय संसार चक्र सन -15 +16 -कभी यह आलेख लिखा था -ज्योतिषी झा मेरठ
-----संवत -2072 अर्थात सन 2015 +2016 के राजा शनि और मन्त्री मंगल हैं । इन दोनों के साम्राज्य में नित -नये उत्पात मचेंगें । विस्व के विशेषतर देशों में टकराव या इनके प्रभाव से जीव -जंतुओं को हानि पंहुचेगी । भारत,नेपाल जैसे शांतिप्रिय देश सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित रहेंगें । खाड़ी के देश अमेरिका एवं यूरोप के खिलाफ एकजूट होंगें ।
-------इस 2015 +16 अर्थात संवत =2072 में ऋतु विपरीत होंगें ,प्राकृतिक प्रकोप का कष्ट झेलेंगें ,वर्षा अल्प एवं विशेष होगी ,बाढ़ से नुकसान होगा ,भूकम्प एवं भूस्खलन से जान धन की हानि होगी ,प्रत्येक मास में वर्षा देखने को मिलेगी ,पहाड़ पर भारी हिमपात होगा ,मैदानी भाग ओलावृष्टि से पीड़ित होंगें ।
--------संवत =2072 यानि 2015 +16 में भी कश्मीर समस्या सिरदर्द बनी रहेगी किन्तु राहत की उम्मीद अवश्य होगी । भारतीय पश्चिमोत्तर सीमा से सटे राज्यों में आतंकी विष फैलायेंगें । सरकारी प्रभावी से आतंकियों को पीछा हटना होगा । ------संवत -2072 -में देश के कुछ प्रदेशों में बदलाव होंगें । भारतीय जनता पार्टी को अनेक संघर्षों का सामना करना होगा फिर सत्ता पर आसीन होती जाएगी । भारतीय जनता पार्टी एवं सरकार को आधिकारिक बल मिलेगा । सर्वहारा वर्ग के लिए अनेक योजनाओं की शुरुआत होगी । भारतियों को सुखद आसार 2015 +16 में दिखने लगेगा । ---भवदीय ----खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ ----ॐ --ज्योतिष और कर्मकाण्ड की अनन्त बातों को जानने हेतु इस लिंक पर पधारें --https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें