ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

बुधवार, 20 दिसंबर 2023

मेरी आत्मकथा -पढ़ें भाग -87 ज्योतिषी झा मेरठ


 मेरे प्रिय पाठकगण --अब एक दूसरी कहानी जीवनी की सुनना चाहता हूँ  | चूकि  शनि की दशा  है मेरे ऊपर चल रही है | शनि भाग्य क्षेत्र में  नीच का होकर विराजमान है - शत्रुता ,रोग और सगे -सम्बन्धियों के साथ -साथ आय के  क्षेत्र में विशेष प्रभाव पड़ना है --तथा दाम्पत्य क्षेत्र का भी स्वामी है | सभी बातों पर क्रम से  प्रकाश डालने की कोशिश करूँगा ---अस्तु --मेरे  एक यजमान मेरठ के  ही हैं --मेरा उनसे सम्पर्क -2001 से ही हैं ,किन्तु  धन की जिज्ञासा थी तो हमने कुछ यज्ञ करने की सलाह दी | यजमान बहुत अच्छे -स्वभाव से  भी और सिद्धान्तों से भी | ऐसा कोई यज्ञ नहीं था धन प्राप्ति का जो उन्होनें न कराया हो --सभी यज्ञों के लाभ मिल रहे थे | दिनों दिन धन से प्रगति हो रही थी | हमें भी पूर्ण दक्षिणा मिल रही थी | उनके पास दो -दो कार हो गयी ,वातानुकूलित रहन -सहन हो गया | सुखद जीवन था --किन्तु --2012 में पुत्री का विवाह था --हमने कुछ धन की याचना की --तो श्रीमती बोली --महराज 2100 लें स्थिति ठीक नहीं है --अन्यथा बहुत धन देती | --हमने मान भी लिया --हमारी पुत्री का  विवाह पूर्ण हुआ  बिहार मातृभूमि पर -- जब हम मेरठ आये --तो उनकी पुनः पूजा शुरू हुई --पूजा होते समय ही --उन्हौनें सपने देखे --समुद्र सूख गया है --केवल रेत -ही रेत दिखाई दे रहा है |  इसका भावार्थ था --पुनर्मूषको भव --यज्ञ किसी तरह पूर्ण हुआ | --एक दिन यजमान खुद बोले --महराज -मेरे पास करोड़ बाईस लाख थे जो एकहि बार में चला गया --पर आप यकीन नहीं करोगे --क्यों ? क्योंकि --आपकी पुत्री के विवाह  हमने कहा था --धन है ही नहीं हमारे पास | जबकि मेरा अनुमान था -इनके पास साठ से सत्तर लाख होंगें  | --उसके बाद कभी यज्ञ नहीं हुए ---दोस्तों --हमने यह देखा --मेरे आय के  क्षेत्र में शनि की त्रिपाद दृष्टि थी --अतः --उस नीच कर्म करने वाले व्यक्ति से मरने के बाद  भी लाख रूपये मिले किन्तु --यह सात्विक यजमान थे --इनसे कुछ नहीं मिला --- क्यों कि नीच का शनि भाग्य क्षेत्र में है | --आगे अभी उन तमाम बातों पर प्रकाश डालने की कोशिश करूँगा --जो ग्रहों  प्रभाव क्या  पड़ते हैं -


---खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ आपकी राशि पर लिखी हुई बातें मिलतीं हैं पखकर देखें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...