ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023

मेरी आत्मकथा -पढ़ें भाग -83 ज्योतिषी झा मेरठ


प्रिय पाठकगण -उस यजमान के साथ मेरा सम्बन्ध 2011 तक रहा | इनकी वजह से धौलपुर ,दुबारा मुम्बई जानें का भी अवसर मिला | इनका परिवार बहुत विशाल था | सभी में संगठन था --जबकि सभी अशिक्षित थे | भारतीय भूभागों पर न जानें कितने ऐसे बाजार होंगें -जहाँ धन से शारीरिक आदान -प्रदान होते होंगें --हमने मुम्बई में ग्रांट रोड आँखों से देखी थी  -इस बाजार से होते हुए मेरे मुम्बई महाविद्यालय के दोस्त एकबार ले गए थे --इस बाजार में भले ही बहुत लोग जाते हों देखने के लिए किन्तु --इस वीभत्स दृश्य का हमने दुबारा अबलोकन नहीं किया | मेरठ कबाड़ी बाजार के सन्निकट सदा रहे किन्तु --इस दृश्य को देखना मुझे कतई बर्दाश्त नहीं था न है --फिर भी इस व्यक्ति के साथ बहुत दिनों तक मेरा सम्बन्ध --पिता पुत्र ,मित्र ,यजमान का रहा --यह व्यक्ति कभी भी अपने कामों की चर्चा मेरे पास नहीं की | यह व्यक्ति मेरे पास नित्य बैठता था शान्ति की तलाश में | मैं बाल्यकाल से सदा अपने में मस्त रहता हूँ --आजकल लिखने में तो कभी हारमोनियम बजाने में या साधना में --यह व्यक्ति केवल यह देखता था --पण्डितजी के पास जो लोग आते हैं --क्या वास्तव में लाभ मिलता है या ठगने का काम करते | इस व्यक्ति ने देखा --बड़े -से बड़े यजमान मेरे पास आते हैं सबका भला होता है | यह व्यक्ति मुझे अपने सभी परिजनों से जोड़ा | सभी लोगों का कार्य गारण्टी से मैं करता था --मुद्रा मेरे अनुकूल मिला करती थी | मेरे इर्द -गिर्द के लोग ,परिजन ,मित्र सभी यही जानते थे --केवल पण्डितजी के पास यह दलाल आता है और पण्डितजी इस दलाल से बहुत कमाते हैं | यह सच नहीं था --वास्तव में मेरी कमाई -ज्ञान से थी --हमने मेरठ में बड़े -से बड़े यज्ञ करबाये ,बहुत प्राण प्रतिष्ठा में आचार्य बनें --किन्तु एकदिन मुझे लगा --आज के समय ज्ञान कम ठगना ज्यादा होता है --तो दूसरा रास्ता हमने ढूंढा --वो रास्ता था नेट का --2009 में नेट की दुनिया में आये --यह सोचकर कुछ नया करते हैं साथ ही --पढ़े लिखे लोगों को ज्ञान -प्रदान के कार्य करने चाहिए --सो --जो ज्ञान है -भले ही मान्यता प्राप्त शिक्षक नहीं बन सके --किन्तु कोशिश करते रहनी चाहिए | अतः इस बात से सभी परिजन हों या परिवार या दोस्त या फिर पड़ौसी सबको आजतक मैं वही दीखता हूँ --जो उनकी नजर में था | धीरे -धीरे नेट की दुनिया ही आज मेरी पहचान है ,यह बात --मेरे परिजनों को ,पड़ौसी को  पत्ता ही नहीं --मुझे बहुत दूर के लोग मेरे ज्ञान के कायल हैं किन्तु --अपने परिजन हों या फिर पड़ौसी --या फिर सहपाठी मित्र --सभी मुझे हे दृष्ट्रि से आज भी देखते हैं --वास्तव में अपभंश जो शब्द है --वो -रण्डी -ध्यान  दें-- जन्मजात कोई वेश्या नहीं होती है उसे हम जैसे लोग वेश्या  बनाते हैं --उसका आनन्द भी उठाते हैं किन्तु --जीवन भर तिरस्कृत करते हैं |  एक शास्त्री होने के नाते -हमारे पास कोई भी आये --हमारा काम सुधारने का है न कि तिरस्कार करने का साथ ही --भटकाव से बचना भी पहला धेय होना चाहिए --कईबार ऐसा भी होता है --सुधारने के बजाय हम खुद भटक जाते है --- -- -आगे का --उल्लेख आगे के भाग में करेंगें ----खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ आपकी राशि पर लिखी हुई बातें मिलतीं हैं पखकर देखें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut



कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...