कमजोर के सब दुश्मन -पढ़ें - ज्योतिषी झा मेरठ
किसी भी व्यक्ति और समाज को शक्तिशाली क्यों होना चाहिए, इस संबंध में श्री गुरुजी ब्रह्मा और मेमने वाली कथा सुनाते थे। एक बार एक मेमना ब्रह्मा जी के पास गया और रो-रोकर अपनी व्यथा बताने लगा। वह बोला, *“महाराज, आप इस सृष्टि के निर्माता हैं। आपने सब जीवों को बनाते समय प्रत्येक को सुरक्षा के लिए कुछ साधन दिये हैं। किसी को नाखून दिये हैं, तो किसी को सींग या दाँत। साँप के पास जहर है, इसलिए लोग उससे भी डरते हैं। पर हमें आपने ऐसी कोई चीज नहीं दी। इस कारण जो चाहे हमें मारकर खा जाता है।’’* ब्रह्मा जी आँख बंदकर उसकी बात सुनते रहे। उन्हें मौन देखकर मेमने ने फिर कहा, “कृपया बतायें कि आपने हमें इतना कमजोर क्यों बनाया ? यह हमारे साथ बहुत बड़ा अन्याय है। महाराज, कृपाकर इससे बचने का कोई मार्ग बतायें।’’ इतना कह कर मेमना फिर रोने लगा। ब्रह्मा जी ने कहा, “पुत्र, तुम्हारा कहना ठीक ही है। यह मेरी भूल ही है कि तुम्हें इतना निर्बल और नि:शस्त्र बनाया। पर अब तुम शीघ्र ही यहाँ से चले जाओ। क्योंकि तुम्हें देखकर मेरा मन भी मचलने लगा है। ऐसा न हो कि मैं ही तुम्हें खा जाऊँ।’’ यह कथा सुनाकर श्री गुरुजी बताते थे कि जिसके पास अपनी ताकत नहीं है, वह सदा प्रताड़ित ही किया जाता है।------- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें