ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

रविवार, 15 अक्टूबर 2023

जीवनी लिखते समय अपने को अनन्त कसौटी पर परखें -भाग -44 -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ


 


"मेरा" कल आज और कल -पढ़ें - भाग -44 -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

"हम अपनी जीवनी लिखते समय सबसे पहले अपने आप को अनन्त कसौटी पर परखें --जैसे क्या मेरे माता यहीं हैं ,क्या मैं इनकी ही संतान हूँ ,मेरी जीवनी में जितने पात्र हैं सच में मेरे परिजन हैं या आपको भ्रमित करने के लिए आधार बनाया गया है --आईये आप लोग भी अपनी -अपनी कसौटी पर अपने आपको परखकर देखें "----अस्तु -- ज्योतिष की दुनिया में कोई भी जातक या जातिका यह जान सकते हैं --मैं किसकी संतान हूँ ,जो वर्तमान में मेरे माता पिता हैं क्या सच में हैं --इसके लिए ज्योतिष जगत हमें सटिक जानकारी देता है | --मेरी कुण्डली में चौथे भाव का और नवम भाव का स्वामी मंगल है जो लग्नेश सूर्य के साथ लग्न में ही विराजमान हैं ,इनकी यानि मंगल ग्रह -4 ,7 ,8 भाव पर पूर्ण दृष्टि डालता है | सूर्य स्वराशि का लग्न में है | --यह तो निश्चित हो गया जो मेरी माँ है -उसका मैं पूर्ण अंश हूँ | --कर्मेश --जिसे पिता का क्षेत्र भी कहा जाता है ज्योतिष की दुनिया में --मेरा शुक्र कर्मेश है किन्तु दूसरे घर में में बुध के साथ उपस्थित है ---बुध की वजह से नीचता भंग हो गयी है साथ ही कर्मक्षेत्र में चन्द्रमा उच्च का है --अतः मैं अपने पिता का ही आत्मज हूँ | अब दूसरी शंका थी --जो मेरा रंग है ,कद है क्या मेरी कुण्डली से सही मिलान है --मैं सिंह लग्न का हूँ सूर्य ,मंगल और केतु लगन में हैं एवं सप्तम भाव में राहु है और किसी ग्रह की पूर्ण दृष्टि नहीं पड़ रही है ---अतः देदीप्यमान चेहरा ,कद्दावर शक्ल ,लाल वर्ण होते हुए भी --स्थान के अनुसार रूप दिखाई देगा | जैसे ग्रहण लगने पर सूर्य +चन्द्र अपनी कान्ति खो देते हैं इसी प्रकार से मैं मातृभूमि पर जब भी रहूँगा तो रूप धूमिल रहेगा ,अगर किसी और प्रदेश या जगह पर रहूँगा तो लाल-गौर वर्ण स्वरूप मेरा रहेगा ---यह बात भी सही है --वास्तविक जो मेरा रूप है वो काला है पर ग्रहण से दूर होने पर मेरा रूप गौर वर्ण हो जाता है | --अतः यह जो उपलब्ध कुण्डली है यह भी सही है और मैं भी सही हूँ ---| --अब आपलोगों के मन में भी कई प्रश्न उठ रहे होंगें --आधार क्या है --तो ताजिकनीलकण्ठी ,मुहूर्तचिन्तामणि ,वृहत्पराशर ,जातकाभरणं ,जातकतत्वम --बहुत सारे जो संस्कृत के ग्रन्थ हैं -सांख्यकारिका --तमाम ग्रन्थों को जानने के बाद ही यह निष्कर्ष संभव है ,इसके साथ ही --व्यक्ति की अनुभव की कला ---अब फिर एक शंका आपके मन में उठ सकती है --कोई कम पढ़ा हो या नहीं जनता हो तो उसे सही ज्ञान नहीं हो सकता है ---इसका जबाब है --ज्योतिष का लाभ केवल राजा महराजा लेते थे ----इसके लिए -गणना और साधना होती थी --ब्रह्मण की जिम्मेदारी राजा की होती थी राजा का दायित्व ज्योतिषी का होता था --एवं सदा अन्वेषण में ज्योतिषी लगे रहते थे | आज अन्वेषण कम तर्क और कुतर्क ज्यादा होते हैं | आज अगर एक कुण्डली सही बनाई जाय तो लाख रूपये भी कम हैं --पर आपकी हां में हां मिलानी है ,अपनी जीविका चलानी है --तो हम लाचार होते हैं ,न अपना भला कर पाते हैं न आपका | ----ॐ------आगे की चर्चा आगे करेंगें -----ॐ आपका - -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ---ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

कोई टिप्पणी नहीं:

खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...