"पन्ना रत्न "क्य़ों ,कब और कैसे पहनें ?"
अस्तु -यदि आपकी मिथुन राशि या कन्या राशि है तो आप भी पन्ना
अंग्रेजी में {एमरेल्ड }को धारण कर सकते हैं किन्तु रत्न को लेने से पूर्व
आप अपनी कसोटी पर परख भी सकते हैं |---- "पन्ना
=हरे रंग का होता है |हर प्रकार के व्यापारियों ,लेखकों ,अध्यापकों ,कवियों
,कलाकारों के लिए ये लाभदायक माना गया है |वाक्शक्ति बढ़ाने में भी ये
उपयोगी होता है |पन्ना वैसे कोई भी व्यक्ति पहन सकता है ,लेकिन जिसकी
कुंडली में बुध ग्रह कमजोर या दोषयुक्त हो उसके लिए यह बहुत शुभ व् फल दायक
होता है | बुध की महा दशा में भी जातक पहनते हैं ||
"पन्ने की जाँच स प्रकार से करें =
[२]-टॉर्च के प्रकाश में पन्ने को देखने पर असली पन्ना गुलाबी दीखता
है ,परन्तु नकली पन्ना हरा ही दीखता है || {3 }-धारण -बुधवार शुक्लपक्ष
एवं शुभ मुहूर्त में धारण करना चाहिए ।---

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें