--जन्म राशि के सम्बन्ध का अगला भाग --
--11 --लग्न -5 -9 तथा 10 वें घरों के स्वामियों के अपने -अपने घर परस्पर बदल लेने से महान समृद्धि ,शक्ति तथा यश की प्राप्ति होती है | 9 -10 वें घरों के स्वामियों के एक दूसरे के घर में होने से अथवा 5 -9 वे घरों के स्वामियों के परस्पर घर बदल लेने से ,अथवा लग्न व 9 वें घर के स्वामियों के परस्पर घर परिवर्तन से महान सौभाग्य का उदय होता है | ऐसी अवस्थाओं में बुरे ग्रह भी उस व्यक्ति को धनि व यशस्वी बना देते हैं |
--12 --भाग्य -स्थान " नवां घर अथवा सौभाग्य का घर " का स्वामी लग्न में होना पर्याप्त अच्छा है | इसी प्रकार लग्न के स्वामी का भाग्यस्थान में होना भी अच्छा है |
--13 --यदि 5 -9 वें घरों के स्वामी दोनों ही लग्न हैं ,तो वो व्यक्ति यश और धन को प्राप्त करेगा |
--14 --नवें घर में एक या अधिक ग्रहों का एकत्र होना सौभाग्य और समृद्धि का दाता है | इस घर में ग्रहों की जितनी अधिक संख्या होगी ,उतनी ही स्थिति सुखद होगी |
--15 --पांचवें घर में भी एक या अधिक ग्रहों का एकत्र होना समृद्धि का द्योतक है |
--16 --लग्न में या दूसरे ,तीसरे अथवा ग्यारहवें घरों में तीन या चार ग्रहों की उपस्थिति भी महान समृद्धि देती है ,क्योंकि दो -दो घरों के स्वामी होने के कारण उनमें से कुछ का पांचवें ,नवें व दसवें घरों का मालिक होना निश्चित ही है |
--17 --उचित यही है कि 6 -8 -12 वे भाव में कोई ग्रह न हो जिनके इन घरों में अनेक ग्रह होते हैं ,उनको प्रायः जीवन में अनेक विफलताओं ,पराजयों का मुख देखना पड़ता है |
--18 --सभी जन्म -कुण्डलियों में लग्न का स्वामी व्यक्ति के शरीर का ,सूर्य उसकी आत्मा का ,चंद्र उसके मस्तिष्क का और पांचवें घर का स्वामी उस व्यक्ति का स्वामी उस व्यक्ति की बुद्धि का प्रतिनिधित्व करता है |
--19 --जिन लोगों को जीवन में महान कार्य करने होते हैं ,उनकी जन्म -कुण्डली में अधिकांश ग्रह परस्पर सम्बंधित होते हैं ,चाहे वो उसी घर में हो अथवा अपनी दृष्टि रखते हों |
--20 --अन्य ग्रहों से बिलकुल अलग शनिग्रह विलक्षण सामर्थ्य है | 3 -7 -10 वें घरों पर दृष्टि डालने के साथ -साथ जिस घर में हों ,उसके आगे पीछे के एकेक घर को भी यह दूषित करता है ,प्रभावित करता है |
---अगले आलेख में शनि की साधें साती पर परिचर्चा करेंगें --भवदीय निवेदक खगोलशास्त्री झा मेरठ -ज्योतिष की समस्त जानकारी के लिए इस लिंक पर पधारें khagolshastri.blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें