ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ

ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ
ऑनलाइन ज्योतिष सेवा होने से तत्काल सेवा मिलेगी -ज्योतिषी झा मेरठ 1 -कुण्डली मिलान का शुल्क 2200 सौ रूपये हैं | 2--हमसे बातचीत [परामर्श ] शुल्क है पांच सौ रूपये हैं | 3 -जन्म कुण्डली की जानकारी मौखिक और लिखित लेना चाहते हैं -तो शुल्क एग्ग्यारह सौ रूपये हैं | 4 -सम्पूर्ण जीवन का फलादेश लिखित चाहते हैं तो यह आपके घर तक पंहुचेगा शुल्क 11000 हैं | 5 -विदेशों में रहने वाले व्यक्ति ज्योतिष की किसी भी प्रकार की जानकारी करना चाहेगें तो शुल्क-2200 सौ हैं |, --6--- आजीवन सदसयता शुल्क -एक लाख रूपये | -- नाम -के एल झा ,स्टेट बैंक मेरठ, आई एफ एस सी कोड-SBIN0002321,A/c- -2000 5973259 पर हमें प्राप्त हो सकता है । आप हमें गूगल पे, पे फ़ोन ,भीम पे,पेटीएम पर भी धन भेज सकते हैं - 9897701636 इस नंबर पर |-- ॐ आपका - ज्योतिषी झा मेरठ, झंझारपुर और मुम्बई----ज्योतिष और कर्मकांड की अनन्त बातों को पढ़ने हेतु या सुनने के लिए प्रस्तुत लिंक पर पधारें -https://www.facebook.com/Astrologerjhameerut

शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024

जम्मू कश्मीर का प्रभाव -2024 -में -ज्योतिष -विशेष -पढ़ें -खगोलशास्त्री झा मेरठ


ॐ -नूतन -संवत -2081 -सन -2024 +25 के मार्च तक --यह नूतन साल -2024 -25 -भारतीय प्रान्त -जम्मू कश्मीर के लिए विशेष महत्वपूर्ण है | आतंकवाद  के ढांचे को ध्वस्त करने के लिए भारतीय सेनाएं प्रचण्ड और अचूक कार्यवाही करेगी | पड़ौसी देश द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का खात्मा करने के लिए भारतीय सेनाएं सीमा उलंघन कर भयानक अस्त्र गर्जना करेगी | भारतीय सेना के पराक्रम की चर्चा अमेरिकी चुनाव में भी सुनाई देगी | समय ईशारा कर रहा है कि भारतीय थल और वायु सेना का दबदबा -बखान सम्पर्क पट्टी -में अनुभव  होगा | महायज्ञ के बाद कश्मीर में सुख शान्ति एवं समृद्धि के योग बनना प्रारम्भ होंगें | ---- भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com



राजस्थान का प्रभाव -2024 -में -ज्योतिष -विशेष -पढ़ें -खगोलशास्त्री झा मेरठ


ॐ ज्योतिष मतानुसार - -भारतीय प्रान्त -राजस्थान -तुला राशि से प्रभावित है | शनि +मंगल के नवम -पंचम --योगायोग के कारण -नूतन संवत -2081 -सन -2024 +25 के मार्च तक -राजस्थान की राजनीति चर्चा में रहेगी | राजस्थान के प्रमुख दिग्गज नेताओं पर कारावास में जाने का योग उत्पन्न हो रहा है | अन्तर्राष्ट्रीय निवेश और ओद्योगिक प्रगति के लिए सर्वोत्तम योग बन रहे हैं | ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान बड़ी छलांग लगायेगा | भविष्य में सेमि कंडक्टर इंडस्ट्री के आगमन का बीजारोपण भी इसी -2024 +25 में होगा | --- भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com



गुरुवार, 18 अप्रैल 2024

दिल्ली का प्रभाव -2024 में -ज्योतिष -विशेष -पढ़ें -खगोलशास्त्री झा मेरठ


ॐ ---भारतीय राज्य संघ -दिल्ली -प्रदेश  में संवत -2081 ,सन -1924 +25 के मार्च तक -महोदय  मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी  की "आप सरकार " तनावग्रस्त रहेगी | श्री केजरीवाल जी का राजसुख भंग होगा | लगभग एक दशक पूर्व -2013 +14 में दिल्ली ने आम आदमी पार्टी की बड़ी चुनावी लहर का लाभ लिया था | इस चुनावी लहर का समापन -2024 +25 में होना शुरू हो जायेगा | आप के राजनेताओं की जन लोकप्रियता में भारी गिरावट का योगायोग उत्पन्न हो रहे हैं | --भविष्य में दिल्ली राज्य की शासन व्यवस्था केन्द्र के अधीन होगी | -- भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com


-

पंजाब प्रान्त का प्रभाव -2024 में -ज्योतिष -विशेष -पढ़ें -खगोलशास्त्री झा मेरठ


ॐ -ज्योतिष मत के अनुसार -भारतीय पंजाब प्रान्त मीन राशि से प्रभावित है | हमने गत  वर्ष -2023 में उल्लेख किया था कि अलगाववाद और खालिस्तान की बात सम्पूर्ण वर्ष उठती रहेगी | --इस अलगाववादी विषैले नाग का फन कुचलना अत्यन्त आवश्यक है | सन -2023 में भारत सरकार ने पंजाब के अलगाववाद पर सटिक प्रहार करने के लिए उपयुक्त कदम उठाये -इन सटिक कदमों की गूंज अमेरिकी महाद्वीप में ठीक से सुनाई दी | --भारतीय सरकार ने  एकता और अखण्डता बनाने के लिए यह जो कार्य किया --भारतीय सरकार साधुवाद की पात्र है | --इस नूतन संवत -2081 यानि -2024 +25 के मार्च तक प्राकृतिक कारणों से पंजाब की फसल की हानि के योगायोग बन रहे हैं | -विगत वर्ष -2023 में एक और उल्लेख किया था --कि पंजाब ,हरियाणा में चली आ रही चावल की अप्राकृतिक खेती को पृथ्वी अब अनुमति नहीं देगी | इसी श्रृंखला में -पंजाब +हरियाणा को अब खेती के तरीके बदलने पड़ेंगें | आर्थिक संकट के कारण -आप सरकार तनावग्रस्त रहेगी | ---- भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com


मंगलवार, 16 अप्रैल 2024

उत्तर प्रदेश का प्रभाव -2024 -ज्योतिष -विशेष -पढ़ें -खगोलशास्त्री झा मेरठ


भारतीय ज्योतिष मतानुसार -उत्तर प्रदेश की धनु राशि से प्रभावित है | भावार्थ - -संवत -2081 अर्थात -2024 +25 के मार्च तक --यह वर्ष उत्तर प्रदेश के लिए अशुभ फल -देने  का योग दिखा रहा है ---भाव --प्राकृतिक आपदा जैसे -भूकम्प ,बाढ़ ,दुर्भिक्ष यह संकेत उत्तम नहीं है | प्रशासन को सतर्कता दिखते हुए समुचित उपाय कर लेने चाहिए | ग्रीष्म ऋतू में धार्मिक उन्माद  और आतंकवादी घटनाक्रम की भी संभावना बन रही है | माननीय महोदय मुख्यमंत्री श्री योगी जी जनलोकप्रिय चेहरा बने रहेंगें | औद्योगिक प्रगति और अन्तर्राष्ट्रीय निवेश के लाभदायक अवसर भी उतपन्न होंगें | -इसी योगायोग भविष्य में आने वाले विशेष राजयोग का बीजारोपण करेंगें | नोट -इसी श्रृंखला में राज्य नेतृत्व के बेहतर कार्य प्रणाली की वजह से 2028 +29 आते -आते उत्तर प्रदेश एक समृद्ध राज्य व्यवस्था बन जायेगा | ---- भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com


सोमवार, 15 अप्रैल 2024

इंग्लैण्ड का प्रभाव -2024 में -ज्योतिष -विशेष -पढ़ें -खगोलशास्त्री झा मेरठ


ॐ भारतीय ज्योतिष मत के अनुसार --आंग्लभाषा की राजनीति और कूटनिति में बदलाव होंगें | अंग्रेजी कूटनीति में सैन्य पराक्रम एवं सञ्चालन परिलक्षित होगा | ब्रिटेन ,अमेरिका और फ्रांस साथ मिलकर अप्रत्याशित कूटनीति की नीव रखेंगें | भारत और इंग्लैण्ड के बीच सामरिक एवं आर्थिक सम्बन्ध मजबूत होंगें | इंग्लैण्ड में बसने का मूल अधिकार वहीँ के मूल निवासियों का है --यह स्वर और आन्दोलन लन्दन में उठने लगेंगें | बड़े स्तर पर इंग्लैण्ड प्रवासियों को पुनः --अपने -अपने देश भेजने की योजना क्रियान्वित कर सकता है | अन्य यूरोपीय देशों में भी यही भावना उत्तरोत्तर बढ़ती जाएगी | यूरोप में भी अवांछित ,भारतीय उपमहाद्वीप आप्रवासियों " को भी उनके मूल देश में भेजने की योजना बानी दिखेगी |  ---नोट नूतन संवत -2081 यानि 2024 से 2025 के मार्च तक -राजनीति और आर्थिक परिवर्तन के योग हैं | ---- भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com



रविवार, 14 अप्रैल 2024

ईरान का प्रभाव -2024 में -ज्योतिष -विशेष -पढ़ें -खगोलशास्त्री झा मेरठ


ॐ --भारतीय ज्योतिष पद्धति के अनुसार --ईरान की स्थापना की जन्मपत्रिका में मेष लग्न उदित अवस्था में है | बारहवें घर का स्वामी केतु एकादश घर में विराजमान है | सप्तम घर का स्वामी शुक्र भाग्य क्षेत्र में उपस्थित है | भावार्थ --जनवरी -2024 से जून -2024 तक ईरान की जनता में अराजकता एवं असमंजस्य की स्थिति रहेगी | छात्र वर्ग एवं महिला वर्ग ,सत्तासीन शासक के विरुद्ध प्रदर्शन एवं रोष व्यक्त करते दिखाई देंगें | ईरान के और आई आर जी सी के नेतृत्व में अनिश्चितता का माहौल बना रहेगा | जुलाई से नवम्बर -2024 तक मध्य ईरान कटटरवादी विचारधारा को छोड़कर पुनः आर्य पद्धति पर लौटना शुरू करेगा | यदि ईरान के नेतृत्व ने यह साहसी कदम नहीं उठाया और अपने देश की विचारधारा को कट्टरवाद में समाहित रखा तो दीपावली -2024 के बाद ईरान एक लम्बे समय तक चलने वाले अन्धकारमय युग में प्रवेश कर लेगा | --नोट -तनिक से सार्थक प्रयास देश के हित  में रहेगा -- अन्यथा -पतन की ओर जाना निश्चित रहेगा --यह योग -2026 तक चलेगा | --- भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com


ईजराइल का प्रभाव -2024 में -ज्योतिष -विशेष -पढ़ें -खगोलशास्त्री झा मेरठ


ॐ --यद्यपि ज्योतिषी भगवा न नहीं होते किन्तु --ज्योतिष विद्या एक गणना और ईष्ट की साधना है -वास्तविक कृपा ईस्वर की तभी होती है | -2018 में भी ईजराइल के बारे में लिखने की कोशिश की थी | विगत वर्ष -2023 में भी उल्लेख किया था --ईजराइल अपने शत्रु देशों पर प्रहार करेगा | ईजराइल के सैन्य पराक्रम के प्रभाव से विश्व पटल पर एक महत्वपूर्ण बदलाव दिखेगा | आगे यह भी उल्लेख था शत्रु देश एवं संस्थान ईजराइल पर आक्रमण करने का षड्यंत्र बनायेंगें | ईजराइल के सैन्य पराक्रम से शत्रु देश हिलने लगेंगें | --आतंकी संगठन द्वारा -07 /10 /2023 को ईजराइल पर प्रहार हुआ | --अस्तु --नूतन संवत -2081 यानि अप्रैल से जून -2024 के मध्य  में हमास का पूर्ण रूपेण दमन हो जायेगा | मई -2024 से सितम्बर -2024 तक ईजराइल को और देशों से भी संघर्ष के योग हैं | सितम्बर -2024 से नवम्बर -2024 के बीच ईजराइल अभूतपूर्व प्रगति करता दिखेगा साथ ही शत्रु देशों एवं संस्थानों पर पुनः आक्रामक रुख भी दिखायेगा | शरद और सहित ऋतु में ईजराइल महिला सशक्तीकरण के लिए सैन्य हलचल भी करेगा | नवीन नीतियों के कारण ईजराइल आर्थिक उन्नति की ओर भी अग्रसर होगा | -- भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com



शनिवार, 13 अप्रैल 2024

रूस का प्रभाव -2024 में -ज्योतिष -विशेष -पढ़ें -खगोलशास्त्री झा मेरठ


ॐ भारतीय ज्योतिष के अनुसार मकर संक्रान्ति सन -2024 के बाद रूस में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेगा यह बात गत वर्ष -2023 में लिखी थी | नूतन संवत -2081 की शुरुआत अप्रैल -2024 से हो चुकी है ---रूस की सामरिक स्थिति ,राजनैतिक स्थिति तथा सम्पूर्ण विश्व पटल पर रूस की कूटनीति  में महत्वपूर्ण बदलाव दिखाई देंगें | मई -जून -2024 तक का समय रूस के लिए उत्तम नहीं है | जुलाई से सितम्बर -2024 के बीच रुसी अर्थव्यवस्था एवं रूस की "सामरिक सैन्य परिस्थिति "में उत्तम बदलाव के योग हैं | रूस ऑक्टूबर -2024 से जनवरी -2025 तक चले आ रहे तनाव का निवारण कर पायेगा | रूस के कारण एक विश्व स्तरीय खलबली मचेगी | रूस में राष्ट्रशोक की संभावना को भी नकारा नहीं जा सकता है | रूस एवं चीन के बीच टकराव उत्पन्न होना शुरू हो जायेगा | सन -2024 के पूर्वार्ध में रूस के राष्ट्रपति महाभाग श्री पुतिनजी के लिए स्वास्थ और सुरक्षा संकट उत्पन्न हो सकता है | नोट --यहाँ पर क्रेमलिन विशेष ध्यान दें ---कि रूस के महाभाग श्री पुतिनजी की सुरक्षा में विशेष सतर्कता की आवश्यकता है | भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com



शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024

चीन का प्रभाव -2024 में -ज्योतिष -विशेष -पढ़ें --खगोलशास्त्री झा मेरठ


ॐ भारतीय ज्योतिष मत के अनुसार --कम्युनिस्ट चीन की कुण्डली मकर लग्न से प्रभावित है | जनवरी से मार्च -2024 तक का समय चीन के लिए बहुत उत्तम नहीं था --उक्त समय में चीन के शत्रु देश चीन पर सामरिक एवं सैनिक बनाने की भरसक कोशिश की | --इस समयावधि में चीन अपने किसी मित्र देश की विशेष सैन्य सहायता में अक्षम रहा | अप्रैल -2024 से अगस्त -2024 तक चीन --अमेरिका ,भारत, इंग्लेंड आदि पर व्यवसायिक एवं आर्थिक युद्ध करता दीखेगा | प्रस्तुत समय में चीन भारत की आंतरिक राजनीति में हस्तक्षेप करने का प्रयास करेगा | --अगस्त -2024 से जनवरी -2025 तक का समय चीन के लिए उत्तम नहीं रहेगा | चीन --के किसी प्रान्त विशेष में जन -आक्रोश उत्पन्न होगा | सी.सी.पी.---की चीन पर पकड़ कमजोर पड़ना शुरू हो जाएगी | भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com


पाकिस्तान का प्रभाव -2024 में -ज्योतिष -विशेष -पढ़ें -खगोलशास्त्री झा मेरठ


ॐ भारतीय ज्योतिष के अनुसार --पाकिस्तान की कुण्डली में मेष लग्न उदित है | नूतन संवत्सर -2081 -"जो अप्रैल -2024 से मार्च -2025 तक चलेगा "की शुरुआत होते ही पाकिस्तान में आतंकवादी घटनाक्रम ,युद्ध भय ,जन -आंदोलन इत्यादि के कारण भयंकर तनाव का संकेत है | सितम्बर -2024 तक पाकिस्तान की स्थिति अति दयनीय रहेगी | उक्त कालावधि तक पाकिस्तान में स्वतंत्र एवं सुरक्षित चुनाव करवाना असंभव रहेगा | ऑक्टूबर -2024 से संवत -2081 के अंत तक के समय में पाकिस्तान में कुछ नया समीकरण उजागर होंगें | यह नया समीकरण पाकिस्तानी जनता को अल्पकाल के लिए आंशिक शुभ अनुभव देगा | सैन्य आपातकाल अथवा सेना द्वारा सत्ता पर कब्जा भी देखने को मिल सकता है | गंभीर आर्थिक संकट एवं अनाज की कमी जनता में दुःख का कारण बनेगी | --गुमनाम लड़ाके और बलूच लड़कों के कारण रावलपिन्डी कांप उठेगा | पाकिस्तानी सेना अपने आत्मबल का नाश होते देखेगी | पाकिस्तान की जनता में भी सेना की लोकप्रियता को धक्का लगेगा | | तालिबान और कबीलाई लड़ाके -डुरंड लाइन -को ध्वस्त करके अफगान सीमा का विस्तार करेंगें | जन -पलायन से भी पाकिस्तान पीड़ित होगा | ---भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com



गुरुवार, 11 अप्रैल 2024

अमेरिका का प्रभाव -2024 -ज्योतिष -विशेष -पढ़ें -खगोलशास्त्री झा मेरठ


ॐ भारतीय ज्योतिष के अनुसार अमेरिका की कुण्डली में वृश्चिक लग्न की है | अमेरिका के वाशिंगटन डी.सी में जगत लग्न मिथुन राशि में बन रहा है | लग्नेश बुध पंचमभाव के स्वामी शुक्र के साथ दशमभाव में है | नवम घर में शनि +मंगल की युति हो रही है | ----तमाम बातों का अभिप्राय है --अप्रैल -मई 2024 में अमेरिका के लिए तनाव पूर्ण रहेगा | इस समयावधि में अमेरिका या अमेरिका के विश्वभर में फैले सैन्य एवं प्रशासनिक प्रतिष्ठानों पर आतंकी हमला या शत्रु देशों का आक्रमण होगा | राष्ट्रशोक की संभावना भी संभव है | जून -2024 आते -आते अमेरिका --एक कहावत है --जिसकी लाठी उसकी भैंस "--की रणनीति क्रियान्वित करता दिखेगा | इस संवत -2081 -में अमेरिका युद्ध का आवाहन कर सैन्य गर्जना करेगा | संवत्सर -2081 यानि मार्च -2025 तक -समाप्त होते -होते अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मौलिक बदलाव प्रकट होंगें | परिवर्तन एवं नवीन नीतियों के कारण यह स्पष्ट हो जायेगा कि तथाकथित --डी -डोलराइजेश -की परिकल्पना बीरबल की खिचड़ी मात्र ही है --यथार्थ कुछ और ही है | नाटो --संगठन की वैज्ञानिक ,सैनिक एवं आर्थिक शक्ति की नीव -अमेरिका ,ब्रिटेन और फ्रांस ही है | अन्य देशों के प्रति अमेरिकी रवैया बदलने लगेगा | अमेरिका ,ब्रिटेन ,फ्रांस तो ऐतिहासिक मित्र राष्ट्र रहे ही है | आपस में सैन्य सहयोग दशकों से चला आ रहा है | इन्हीं तीन देशों का यह समीकरण विश्व की सबसे बड़ी शक्ति है | अमेरिका ,ब्रिटेन एवं फ्रांस --इस वर्ष -2024 +25 के मार्च तक भारत +इजराइल के साथ मिलकर विश्वव्यापी सैन्य व्यूह की रचना करेंगें | अमेरिका के सम्बन्ध मध्य पूर्व सल्तनतों के साथ बिगड़ सकते हैं | ईरान अथवा किसी अन्य देश पर सबको चकित कर देने वाला भीषण सैन्य प्रहार होगा | मध्य पूर्व ,लाल सागर आदि अमेरिका अपना सैन्य वर्चस्व पुनः स्थापित करेगा | ---भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com



मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

श्रीमोदी महाभाग -भारत -ज्योतिष -विशेष -2024 -पढ़ें -खगोलशास्त्री झा मेरठ


ॐ -प्राप्त विवरण के अनुसार महाभाग श्रीमोदीजी का जन्म वृश्चिक लग्न और वृश्चिक चन्द्रमा के संयोग में हुआ है | नीच चन्द्रमा स्वराशि में स्थित लग्न मंगल के साथ युति कर रहा है | शनि एवं गुरु भी एक -दूसरे से समसप्तक हैं | सूर्य +राहु भी समसप्तक हैं | चतुर्थ भाव का स्वामी शनि गोचर में चौथे स्थान में भ्रमण कर रहा है | द्वितीयेश गुरु छठे और सप्तम भाव में गोचर करेगा | अप्रैल सन -2024 में माननीय श्रीमोदीजी की कार्यशैली ,जीवनशैली एवं रणनीति में उत्तम बदलाव दिखाई देंगें | जून -जुलाई -2024 में आंशिक तनाव के भी संकेत है | आंशिक स्वास्थ पीड़ा के भी अशुभ योगायोग उत्पन्न हो रहे हैं |  --मंगल के स्वभाव वाली जीवन शैली व्यायाम उत्तम दिनचर्या से लाभ भी मिलेगा | हड्डी से -मामूली चोट --कमर में लचक आना भी संभव है --सजगता से लाभ मिलेगा | 

---श्रीमोदीजी --को अपने कुछ सर्वोत्तम मित्रों ,बन्धु -बान्धवों के विषय में चिंता के अवसर आ सकते हैं | न्यायपालिका से मतभेद मुखर होने की भी संभावना रहेगी | उचित संवैधानिक तथा न्यायायिक प्रक्रिया का पालन करते हुए साहसिक निर्णय देश हित में करेंगें | ---अगस्त -2024 में श्रीमोदीजी को यश एवं जय प्राप्त होगी | सितम्बर -ऑक्टूबर -2024 में आंतरिक एवं राजनीतिक कारणों से कुछ अप्रिय अनुभव भी होंगें | दीपावली -2024 के आते -आते  श्री मोदीजी की पकड़ और मजबूत हो जाएगी | इस समयावधि में भारत के प्रधान मन्त्री विश्व परिदृश्य पर सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरेंगें | जनवरी -2025 में संगठन तथा जन -समूह  का अभूतपूर्व प्रेम भी इन्हें प्राप्त होगा | फरवरी +मार्च -2025 में असमंजस्य एवं अनिश्चितता के भाव अनुभव करेंगें | --अभी वैसे भी मंगल की महादशा जीवन की सर्वोत्तम दशा प्रभुता के हिसाब से चल रही है -जो 2028 तक चलेगी --अतः इस मंगल महादशा  में अनन्त बाधाओं को पार करते हुए सफलता को प्राप्त करेंगें | ----भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com



रविवार, 7 अप्रैल 2024

श्री राहुल गांधीजी -भारत -ज्योतिष विशेष -2024 -पढ़ें -खगोलशास्त्री झा मेरठ


ॐ प्राप्त विवरण के अनुसार महोदय श्री राहुल गांधीजी की कुण्डली में शुक्र लग्नेश है | शनि और गुरु कुण्डली में  समसप्तक योग बना रहे हैं | शनि कुण्डली में मेष राशि में उपस्थित है ,गुरु बृहस्पति वक्री हैं | सन 2024 की ग्रीष्म ऋतु में महोदय श्री राहुल गांधीजी जीवन के एक नए पड़ाव पर पहंचेंगें | --आने वाला उक्त पड़ाव शोक का अनुभव करायेगा ----भावार्थ --निजी सुरक्षा और स्वास्थ के दृष्टिकोण से यह समय उत्तम नहीं रहेगा | अतः अपने स्वास्थ और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना हितकर रहेगा | संवत -2081 यानि सन 2024 से  +25 के मार्च तक श्री राहुल गांधीजी अकेलापन एवं दुःख कर अनुभव करेंगें | नवम्बर -2024 के बाद ही मानसिक एवं सामाजिक जीवन से तनाव कम होना आरम्भ होगा | संवत्सर के अंत आते -आते आपके राजनीतिक जीवन पर विशेष संकट उत्पन्न हो सकते हैं | इस नूतन 2081 में आप आपको अपनी माताजी के स्वास्थ पर विशेष ध्यान देना चाहिए ---क्योंकि इस  संवत का प्रभाव बहुत अच्छा नहीं रहेगा | --नोट -मातृशक्ति की सेवा करके माँ का स्नेह ,आशीर्वाद प्राप्त करने से ही विशेष लाभ मिलेगा | --भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com


शनिवार, 6 अप्रैल 2024

श्री अखिलेश यादव जी -ज्योतिष- विशेष -2024 -पढ़ें -खगोलशास्त्री झा मेरठ


श्री अखिलेश यादव जी -पूर्व मुख्यमंत्री -उत्तर प्रदेश -भारत --प्राप्त विवरण अनुसार --महोदय श्री अखिलेश यादव जी का जन्म कन्या लग्न में हुआ है | चन्द्रमा अष्टम भाव में गोचर कर रहा है ,और गुरु बृहस्पति चतुर्थ घर में बैठे हैं | संवत -2081 -यानि सन 2024 +25 के मार्च तक की बात करें तो संवत की शुरुआत ही श्री अखिलेश यादव जी के लिए तनावपूर्ण स्थिति में प्रवेश करेंगें | जून 2024 से सितम्बर 2024 के बीच आंशिक शुभ योग है --जिसके कारण अल्पकाल के लिए थोड़ी खुशी का अनुभव करेंगें | सितम्बर -2024 से नवम्बर -2024 तक का समय उत्तम नहीं रहेगा | जन लोकप्रियता में कमी आएगी | पार्टी के अन्दर विद्रोह के स्वर मुखर होंगें | इस समयावधि में हाथी -साइकल पर वजनदार दिखेगा | ----भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com



सुश्री ममता बनर्जी -ज्योतिष -विशेष -2024 -पढ़ें -खगोलशास्त्री झा मेरठ


सुश्री ममता बनर्जी मुख्यमंत्री - ज्योतिष -विशेष -2024 की बात करें --दीदी की कुण्डली में शनि उच्च अवश्था में केन्द्र में विराजमान है | गुरु बृहस्पति भी कर्क राशि में उपस्थित हैं | मार्च -2024 से अगस्त -2024 तक का समय दीदी के लिए उत्तम है | लोकसभा के चुनाव भी इसी अवधि में होंगें | अगस्त -2024 आते -आते जन लोकप्रियता एवं यश की हानि के योग प्रकट होंगें | आगे स्वास्थ पीड़ा एवं मानसिक चिंता के भी संकेत मिल रहे हैं | वैसे 2028 तक राजनीति का समय रहेगा किन्तु धीरे -धीरे यह योग विराम की ओर जाने लगेगा ---सबसे बड़ी बात -दिसम्बर 2024 से मार्च 2025 तक का समय राजनैतिक तनाव एवं असमंजस्य एवं स्वास्थ के लिए बहुत उत्तम नहीं रहेगा | --भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com



श्री अमित शाह -गृहमन्त्री -भारत -ज्योतिष विशेष -2024 -पढ़ें -ज्योतिषी झा मेरठ


ॐ प्राप्त विवरण के अनुसार भारतीय गृह मन्त्री महोदय -श्री अमित शाह जी की कुण्डली में कन्या लग्न उदित है | राहु -केतु केंद्र के दशम ,चतुर्थ भाव में विराजमान हैं | अष्टमेश कर्क राशि के मंगल ,पंचम भाव पर दृष्टि डाल रहा है | मकर संक्रांति -2024 सन से वसंत ऋतु तक का समय आंशिक तनाव एवं रोग पीड़ा का ईशारा कर रहा है | ग्रीष्म ऋतु में भी स्वास्थ एवं सुरक्षा के लिए बहुत उत्तम नहीं है | सावधानी एवं सतर्कता स्वास्थ और सुरक्षा के प्रति  रहना हितकर रहेगा | जून -2024 से ऑक्टूबर -2024 के बीच यश ,कीर्ति एवं जन लोक प्रियता में वृद्धि होगी | नवीन कार्य शैली एवं नीति -निर्धारण में नई शुरुआत से सकारात्मकता आएगी | --इसका परिणाम उत्तम रहेगा | दीपावली -2024 से मार्च -2025 तक श्री अमित शाह जी हर्ष ,उल्लास एवं सुख का अनुभव करेंगें | महिला सशक्ति कारण की दिशा में आप महत्वपूर्ण योगदान देंगें | इस संवत -2081 अर्थात 2024 +25 के मार्च तक आपके कार्य भार में शुभ विस्तार के संकेत हैं | आने वाला समय श्री अमित शाह जी का पद बदलाव यानि उप -प्रधानमंत्री या और कोई विशेष पद प्राप्त होने का योग है | ----भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com



शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024

मुख्यमन्त्री श्री अरविन्द केजरीवालजी -ज्योतिष -विशेष -2024 -पढ़ें -ज्योतिषी झा मेरठ


ॐ मुख्यमन्त्री श्री अरविन्द केजरीवालजी -ज्योतिष  -विशेष की बात करें --अप्रैल -2024 में असमंजस और अनिश्चितता का सामना करना होगा | स्वास्थ पीड़ा का अनुभव करेंगें | संयम और हिम्मत से लाभ मिलेगा | इस योग का सामना  सितम्बर 2024 तक करना होगा | आगे सितम्बर +ऑक्टूबर 2024 से फरवरी 2025 तक का समय महोदय केजरीवालजी का उत्तम नहीं रहेगा | इस समय केजरीवालजी के सम्बन्ध अपने मित्रों एवं साथियों के साथ तनावपूर्ण प्रायः हो जायेंगें | प्रस्तुत समय में न्यायिक चिंता के योग उत्पन्न होंगें | महोदय केजरीवालजी जी की पकड़ -आम आदमी पार्टी पर कमजोर पड़ना शुरू होगी | सन 2026 -2027 की सहित ऋतु के आते -आते महोदय केजरीवालजी के राजनैतिक जीवन पर विशेष आघात पहुंचेगा | ---वैसे हमने कईबार लिखने की कोशिश की है -कालसर्पयोग होने के कारण --श्रीकेजरीवाल जी को अपने साथी भी योजनाओं को नहीं भांप सकेंगें | ----भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com




गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

ज्योतिष कक्षा पाठ -48 -सूर्य ग्रह का स्वभाव और प्रभाव पढ़ें -खगोलशास्त्री झा मेरठ


किस ग्रह का स्वभाव और प्रभाव कैसा है और इसके द्वारा किन -किन बातों का विचार किया जाता है --इसे निम्न रूप से समझना चाहिए --

--सूर्य -विश्व का सम्राट है ,तेजस्विता और ओज का द्योतक है | यह सर्व जीवन पर अधिपत्य करता है | यह रक्त और रक्त -प्रवाह पर अनुशासन रखता है | सूर्य की राजसी प्रकृति  है | यह द्रुत और मांसल है | यह अपमान सहन नहीं करता ,उदासीनता पसंद नहीं करता | प्रतिष्ठा में यह अपना पूर्ण अंश चाहता है | यह तड़क -भड़क का प्रेमी है और चाहता है कि छोटी -छोटी बातें बड़े शिष्टाचार से ,व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हों | धन -दौलत एवं आदर -सत्कार में अपनी सर्वाधिक प्रतिष्ठा चाहते हैं | वो राजसी भोजन तथा भव्य परिवेश को अधिक पसंद करते हैं | अपने साथ अनुयायी वर्ग रखना उन्हें अच्छा लगता है | वो चापलूसी पसंद करते हैं और अपने अधिपत्य चाटुकारों को बड़े -बड़े उपहार देने में भी संकोच नहीं करते | 

--सूर्य ग्रह वाले शीघ्र कुपित हो जाते हैं और उतनी ही शीघ्रता से उनका सम्मान अथवा उनकी चापलूसी भी की जा सकती है |   किन्तु आसानी से वो किसी को भी माफ नहीं करते ! यह ग्रह पुरुष जाति ,रक्त वर्ण ,पित्त -प्रकृति तथा पूर्व दिशा का स्वामी है | यह आत्मा ,आरोग्य ,स्वभाव ,राज्य ,देवालय का सूचक एवं पितृकारक है | इसके द्वारा शारीरिक रोग ,मंदाग्नि ,अतिसार ,सिरदर्द ,क्षय ,मानसिक रोग ,नेत्र -विकार ,उदासी ,शक ,कलह ,अपमान आदि का विचार किया जाता है | मेरुदंड ,स्नायु ,कलेजा ,नेत्रादि अवयवों पर इसका विशेष प्रभाव होता है | इससे पिता के सम्बन्ध में भी विचार किया जाता है | सूर्य लग्न से सप्तम स्थान में बली तथा मकर राशि से छह राशियों तक चेष्टाबली  होता है | --इसे पापग्रह माना गया है | 

नोट --जातक की कुण्डली में जैसी  स्थिति में सूर्य ग्रह होगा --उसी अनुपात जातक को लाभ या हानि होगी | अगले भाग में चंद्र ग्रह पर विवेचन करेंगें ---------भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com


खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ

मेरी कुण्डली का दशवां घर आत्मकथा पढ़ें -भाग -124 - ज्योतिषी झा मेरठ

जन्मकुण्डली का दशवां घर व्यक्ति के कर्मक्षेत्र और पिता दोनों पर प्रकाश डालता है | --मेरी कुण्डली का दशवां घर उत्तम है | इस घर की राशि वृष है...