खगोलशास्त्री कैसे बनें -सुनें -ज्योतिषी झा मेरठ
प्रिय ज्योतिष एवं कर्मकाण्ड के श्रोता और पाठकगण -----मेरी आत्मकथा और ज्योतिष की अचूक और सटिक किताब को लिखने का अन्तिम प्रयास करने की कोशिश कर रहा हूँ | --यह दोनों किताब शीघ्र पूर्ण हो आप सभी का स्नेह और आशीष चाहिए ----इसके बाद नेट की दुनिया से अवकाश लेना चाहता हूँ | 2010 से चलने का प्रयास किया था | अब मेरी उम्र वैराग की ओर ईशारा कर रही है | मुझे अपने जीवन में अनुभव यह हुआ है --व्यक्ति कैसा भी हो सही मार्गदर्शन से उच्च शिखर पर आसीन सकता है | ---- भवदीय निवेदक -खगोलशास्त्री ज्योतिषी झा मेरठ --ज्योतिष सीखनी है तो ब्लॉकपोस्ट पर पधारें तमाम आलेखों को पढ़ने हेतु -khagolshastri.blogspot.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें